
बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षु विमान ढाका में कॉलेज की इमारत पर गिरा, 19 की मौत
क्या है खबर?
बांग्लादेश की वायुसेना का एक प्रशिक्षु विमान सोमवार दोपहर को ढाका के उत्तरी क्षेत्र में दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दोपहर करीब 1:30 बजे माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा कैंसप की इमारत से टकराया है। हादसे में पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 अन्य बुरी तरह झुलसे हैं। घटना की सूचना पर बांग्लादेश वायुसेना के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। विमान गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने जानकारी दी कि बांग्लादेश वायुसेना के F-7 प्रशिक्षण विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान अनियंत्रित हो गया और ठीक 1:30 बजे माइलस्टोन कॉलेज की इमारत से टकरा गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कॉलेज में कई छात्र मौजूद थे। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में छात्र और लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
#BREAKINGNEWS #Bangladesh Air Force #Chinese built FT-7BGI fighter jet crashes near Milestone College's Uttara campus, #Dhaka. Pilot Killed. #planecrash pic.twitter.com/AaEdOH583E
— Shekhar Pujari (@ShekharPujari2) July 21, 2025
जांच
70 झुलसे लोग अस्पताल पहुंचे
बांग्लादेश के द डेली स्टार के मुताबिक, हादसे के बाद 70 से अधिक झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक मोहम्मद नसीरुद्दीन ने वेबसाइट को बताया कि उनके विभाग में सिर्फ 30 बेड हैं, जो भर चुके हैं। अन्य मरीजों को दूसरे विभागों में भेजा जा रहा है। 20 से अधिक लोग लुबाना जनरल अस्पताल में हैं।
जांच
इस साल दूसरा F-7 विमान दुर्घटनाग्रस्त
बांग्लादेश का F-7 विमान चीन द्वारा निर्मित है। इससे पहले म्यांमार में एक F-7 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। पिछले महीने, म्यांमार वायुसेना का F-7 लड़ाकू विमान सागाइंग क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी। बता दें कि सिंगल इंजन का हल्का लड़ाकू विमान पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, ईरान, और कुछ अफ्रीकी देश इस्तेमाल करते हैं। यह काफी पुराना विमान है, जिसे नई तकनीक से आधुनिक बनाया जा रहा है।