बैंकॉक से जर्मनी जा रही फ्लाइट में पति-पत्नी का झगड़ा, दिल्ली में हुई आपातकालीन लैंडिंग
बैंकॉक से जर्मनी के म्यूनिख जा रही लुफ्थांसा की फ्लाइट में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने पर फ्लाइट को आपातकालीन स्थिति में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतारा गया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, फ्लाइट बुधवार सुबह 10:26 पर दिल्ली में उतरी थी। दंपति के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, यह अभी सामने नहीं आया है। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पति जर्मनी का जबकि उसकी पत्नी थाईलैंड की रहने वाली है।
पाकिस्तान में उतरने की इजाजत न मिलने पर दिल्ली में उतरी फ्लाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुफ्थांसा की फ्लाइट LH 772 बैंकॉक से म्यूनिख के लिए उड़ी थी, लेकिन उड़ान के बीच में ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जो हाथापाई में बदल गया। फ्लाइट ने पहले पाकिस्तान के पास के हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति मांगी, जिसके न मिलने पर उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे को सूचित किया, जहां से अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट को सुरक्षित उतारा गया। हवाई अड्डे पर काफी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।
महिला ने विमान में चालक दल के सदस्यों से भी की थी शिकायत
दैनिक भास्कर के मुताबिक, थाई महिला ने अपनी जर्मन पति के व्यवहार की शिकायत विमान में मौजूद चालक दल के सदस्यों से भी की थी, लेकिन इसका कोई असर दिखा नहीं। दिल्ली में जैसे ही फ्लाइट हवाई अड्डे पर उतरी, विमान के कर्मचारियों ने आरोपी युवक को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। मामले में अभी लुफ्थांसा की ओर से कोई बयान नहीं आया। बता दें कि दोपहर बाद 2:00 बजे तक फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी थी।