Page Loader
बलूच आर्मी ने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के अपहरण का पूरा वीडियो जारी किया
बलूच आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस के अपहरण का वीडियो जारी किया

बलूच आर्मी ने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के अपहरण का पूरा वीडियो जारी किया

लेखन गजेंद्र
May 19, 2025
05:59 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 2 महीने पहले जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण करने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) अब पूरे अभियान का वीडियो जारी किया है। वीडियो में ऑपरेशन का विस्तृत दृश्य विवरण के साथ दिखाया गया है, जिसमें BLA के लड़ाके ट्रेन में समन्वित निकासी अभियान को अंजाम देते दिख रहे हैं। वीडियो में बलूच विद्रोही ट्रेन पर हमला करने से पहले ऑपरेशन की योजना बनाते, युद्ध संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए दिखाए गए हैं।

वीडियो

वीडियो में क्या बोले बलूच लड़ाके

वीडियो की शुरूआत में एक बलूच लड़ाका अपनी क्षेत्रीय भाषा में बोलता दिख रहा है, "हमारा संघर्ष और युद्ध ऐसे बिंदु पर आ गया है जहां हमें ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने हैं। हमारे युवा ऐसे कदम उठाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि ऐसे निर्णयों के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। बंदूक को रोकने के लिए बंदूक की जरूरत होती है। गोली से निकलने वाली आवाज एक बिंदु तक पहुंच सकती है।"

ऑपरेशन

फिदायीन प्रशिक्षण से लेकर अपहरण की तैयारी तक

वीडियो में फिदायीन प्रशिक्षण दिखाया गया है, जिसमें लड़ाके बंदूक से निशाना लगाते दिख रहे हैं। ट्रेन अपहरण के लिए सभी लड़ाके बैठकर एक नक्शे के जरिए तैयारी को समझते दिख रहे हैं। बलूच आर्मी ने दिखाया कि उन्होंने ट्रेन को खाली कर सेना और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ चलाया था। उन्होंने वीडियो के जरिए पाकिस्तान के सभी दावों का खंडन भी किया है। उन्होंने बताया कि अभियान में उनके लड़ाकों की मौत के बारे में गलत आंकड़े बताए गए।

ट्विटर पोस्ट

बलूच आर्मी का वीडियो

घटना

BLA ने मार्च में अपहरण को अंजाम दिया था

12 मार्च को BLA लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही 'जाफर एक्सप्रेस' का बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में अपहरण कर लिया था। लड़ाकों ने पहले धमाका कर रेलवे ट्रैक को उड़ाया और फिर ड्राइवर को घायल कर ट्रेन का अपने कब्जे में कर लिया। हमले के वक्त ट्रेन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी सेना के करीब 200 सैनिक सवार थे। अपहरण के समय ट्रेन में 450 से अधिक यात्री बैठे थे।

जानकारी

पाकिस्तानी ने 33 लड़कों के मारे जाने का दावा किया था

पाकिस्तानी सेना ने अभियान के बाद दावा किया था कि उन्होंने BLA के 33 लड़कों को मौके पर ढेर कर दिया, जबकि BLA का कहना था कि उसने करीब 214 पाकिस्तानी सैन्य बंधकों को मारा था। अभियान 60 घंटे तक चलाया गया था।