Page Loader
ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खड़े खालिस्तानी समर्थकों की भारतीयों से बहस, पुलिस ने खदेड़ा
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों से भारतीय प्रशंसकों की बहस (फाइल तस्वीर)

ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खड़े खालिस्तानी समर्थकों की भारतीयों से बहस, पुलिस ने खदेड़ा

लेखन गजेंद्र
Dec 26, 2024
10:13 am

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मुकाबले के दौरान गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MSG) के बाहर अजीब नजारा दिखा। यहां बिना टिकट के खालिस्तान समर्थक पीले झंडों के साथ पहुंच गए और भारतीय खिलाड़ियों का विरोध जताया। इस दौरान उनकी भारतीय प्रशंसकों से बहस हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय प्रशंसक तिरंगे झंडे के साथ "खालिस्तान मुर्दाबाद" और "खालिस्तानी आतंकवादी" नारे लगाते दिख रहे हैं।

बहस

पुलिस ने खदेड़ा

खेल पत्रकार अंकन कर ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'एमसीजी में टकराव: भारतीय प्रशंसकों की खालिस्तान समर्थकों से झड़प हुई, जिन्हें विक्टोरिया पुलिस ने खदेड़ दिया। खालिस्तानी बिना टिकट के सुबह-सुबह हंगामा करने पहुंचे थे। व्यवस्था तुरंत बहाल कर दी गई।' उन्होंने बताया कि हंगामा बढ़ते देख विक्टोरिया पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों को मौके से खदेड़ दिया। उनके पास टिकट भी नहीं था। गुरुवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला है।

ट्विटर पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया में टकराव