बांग्लादेश: चिन्मय कृष्ण दास के बाद ISKCON के एक और संत को किया गया गिरफ्तार
बांग्लादेश में हिंदू संतों को गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है। चिन्मय कृष्ण दास के बाद अब इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) से जुड़े एक और संत की गिरफ्तारी की खबर है, जिनका नाम श्याम दास प्रभु बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम दास जेल में बंद चिन्मय कृष्ण दास से मिलने गए थे, तभी उनको हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने 29 नवंबर को 'एक्स' पर गिरफ्तार किए गए भिक्षु की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'एक अन्य ब्रह्मचारी श्री श्याम दास प्रभु को आज चटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।' आज एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'क्या यह आतंकवादी जैसा दिखता है? निर्दोष ISKCON ब्रह्मचारियों की गिरफ्तारी बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली है।'
पहले चिन्मय कृष्ण दास को किया गया था गिरफ्तार
25 नवंबर को 'सनातन जागरण जोत' के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर चटगांव में भगवा झंडा फहराने और देश के झंडे के अपमान का आरोप था। इसके बाद पूरे बांग्लादेश में उनकी रिहाई के लिए प्रदर्शन होने लगे। बाद में दास को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इसी दौरान एक सरकारी वकील की भी हत्या कर दी गई, जिसका आरोप दास के समर्थकों पर लग रहा है।