
न्यूज़ एंकर ने साथी अश्वेत एंकर की 'गोरिल्ला' से की तुलना, मांगनी पड़ी माफी
क्या है खबर?
अमेरिका में एक टीवी एंकर ने अपने अश्वेत साथी एंकर को टीवी कार्यक्रम में "गोरिल्ला जैसा" कहने के लिए माफी मांगी है।
महिला टीवी एंकर अपने साथी के साथ एक न्यूज कार्यक्रम होस्ट कर रहीं थीं, जिसमें एक गोरिल्ला को दिखाया गया।
इस दौरान महिला एंकर ने अपने साथी एंकर से कहा कि ये कुछ-कुछ तुम्हारे जैसा दिखता है।
अब महिला एंकर ने अपने इस कथन के लिए साथी एंकर से माफी मांगी है।
मामला
गोरिल्ला पर कार्यक्रम कर रहे थे दोनों एंकर
अमेरिका के ओकलाहोमा शहर के KOCO 5 न्यूज टीवी चैनल की होस्ट एलेक्स हाउसडेन 22 अगस्त को अपने साथी एंकर जेसन हैकेट के साथ एक ऐसे गोरिल्ला पर कार्यक्रम कर रहीं थीं, जिसे संभालने वाला व्यक्ति उस दिन स्थानीय चिड़ियाघर के इंस्टाग्राम को चला रहा था।
जब स्क्रीन पर गोरिल्ला के एक बच्चे का वीडियो आया तो एलेक्स ने जेसन की ओर देखते हुए कहा, ये गोरिल्ला "कुछ-कुछ तुम्हारे जैसा दिखता है।"
माफी
माफी मांगते वक्त रोने लगीं एलेक्स
इसके एक दिन बाद एलेक्स ने टीवी शो पर ही जेसन से मांगी माफी और इस दौरान वह रोने भी लगीं।
माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, "कल मैंने कुछ कहा जो अनुचित था और मैंने लोगों को आहत किया। मैं आपको बताता चाहती हूं कि मैंने आपको कितना दुख पहुंचाया है, इसका मुझे अंदाजा है। मैं दिल से जो मैंने कहा उसके लिए माफी मांगती हूं। मुझे पता है कि ये गलत था और मैं क्षमापार्थी हूं।"
माफी स्वीकार
जेसन ने किया माफ, कहा- अंदर तक चुभे थे शब्द
एलेक्स के पास ही बैठे जेसन ने उनकी माफी को स्वीकार कर लिया, लेकिन साथ ही कहा कि उनके शब्द उन्हें अंदर तक चुभे थे।
उन्होंने कहा, "एलेक्स, मैं तुम्हारी माफी को स्वीकार करता हूं और इसकी सराहना करता हूं। कल जो उन्होंने कहा वो गलत था। वो मेरे अंदर तक चुभा और समुदाय में भी कई लोगों को ये चुभा। इसके जरिए मैं सीख देना चाहता हूं कि शब्द मायने रखते हैं और इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
रोते हुए एलेक्स ने मांगी माफी
White TV anchor Alex Housden apologizes on air for saying her black KOCO TV co-anchor, Jason Hackett, looks like a gorilla at the Oklahoma City Zoo.pic.twitter.com/4N1BBs8o4K
— Keith Boykin (@keithboykin) August 27, 2019