Page Loader
सीरिया के अलेप्पो प्रांत पर इजरायल का हवाई हमला, 36 सैनिक समेत 42 की मौत
इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत पर किए हवाई हमले (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

सीरिया के अलेप्पो प्रांत पर इजरायल का हवाई हमला, 36 सैनिक समेत 42 की मौत

लेखन गजेंद्र
Mar 29, 2024
04:32 pm

क्या है खबर?

युद्ध पर निगरानी रखने वाली संस्था ने दावा किया है कि इजरायल ने शुक्रवार को सीरिया के अलेप्पो प्रांत पर हवाई हमला किया है, जिसमें 36 सीरियाई सैनिक समेत 42 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इजरायल ने अलेप्पो हवाई अड्डे के करीब लेबनान के हिजबुल्लाह से संबंधित एक रॉकेट डिपो को निशाना बनाया। संस्था ने बताया कि हमले में लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के 6 लोग भी मारे गए हैं।

हमला

इजरायल ने विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार किया

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के साथ इजरायल का युद्ध शुरू होने के बाद इसे सेना के लिए अब तक का घातक हमला बताया जा रहा है। सीरिया की न्यूज एजेंसी SANA के मुताबिक, लगभग 1:45 बजे, इजरायल ने अलेप्पो के दक्षिण-पूर्व में अथरिया की दिशा से हवाई हमला किया, जिसमें नागरिक और सैन्यकर्मी मारे जाने का दावा किया गया। वहीं हमलों पर इजरायली सेना ने कहा कि वह विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करेगा।

युद्ध

2 दिन पहले भी इजरायल ने किया था हमला

सीरियन ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी सीरिया के दीर एज्जोर प्रांत पर भी हमला किया गया था, जिसमें 19 लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज्यादातर ईरान समर्थक लड़ाके और ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के 2 सलाहकार भी शामिल थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि हमलों में उसका एक कार्यकर्ता भी मारा गया था। बता दें कि 2011 में गृहयुद्ध छिड़ने के बाद से इजराइल सीरिया में कई हवाई हमले कर चुका है।