
अमेरिका में न्यूयॉर्क हाइवे पर छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 48 घंटे में दूसरी घटना
क्या है खबर?
अमेरिका में न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर काउंटी में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां न्यूयॉर्क हाइवे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे के समय विमान में 2 लोग सवार थे, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जब दूसरा घायल है। हादसे के बाद मैनहट्टन से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैरिसन में इंटरस्टेट 684 पर लंबा जाम लग गया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान दिख रहा है।
हादसा
इससे पहले टेक्सास में हुआ था हादसा
गवर्नर कैथी होचुल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण विभाग बिखरे हुए विमानन ईंधन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। आपातकालीन वाहनों ने ट्रैफिक रोका है।
बता दें कि अमेरिका में 48 घंटे के अंदर विमान हादसे की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार को टेक्सास के विक्टोरिया में छोटा विमान 3 वाहनों से टकरा गया था।
हादसे में 4 लोग घायल हुए थे। विमान में सिर्फ पायलट ही सवार था।
ट्विटर पोस्ट
दुर्घटनाग्रस्त विमान का वीडियो
BREAKING - State Police have confirmed one person is dead after a small plane crash a few minutes outside the Westchester County Airport. We have a crew on scene and will bring you live updates - https://t.co/5rNZzpY4bp 📷james o’toole @News12WC pic.twitter.com/HyVVvnlMez
— Tara Rosenblum (@tararosenblum) December 13, 2024