अमेरिका: F-35 लड़ाकू विमान हुआ लापता, पायलट ने कूदकर बचाई जान
अमेरिका में F-35 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसके पायलट ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन विमान लापता है। द गार्डियन के मुताबिक, अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने दक्षिण कैरोलीना में लापता लड़ाकू विमान को ढूंढने के लिए लोगों की मदद मांगी है। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि एक मरीन कॉर्प्स पायलट रविवार दोपहर उत्तरी चार्ल्सटन के ऊपर F-35B लाइटनिंग II जेट से सुरक्षित बचे थे। मरीन कॉर्प्स विमान को एयर स्टेशन ब्यूफोर्ट के साथ ढूंढ रहे हैं।
पैराशूट से कूदकर बचाई जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेजर मेलानी सेलिनास ने बताया कि पायलट दोपहर लगभग 2:00 बजे उत्तरी चार्ल्सटन में पैराशूट से सुरक्षित उतर गए थे। वह अभी अस्पताल में हैं और हालत स्थिर है। संयुक्त बेस चार्ल्सटन के सीनियर मास्टर सार्जेंट हीथर स्टैंटन ने बताया कि लापता विमान के स्थान और उसके मार्ग के आधार पर, F-35 लाइटनिंग II जेट की खोज मोल्ट्री और मैरियन झील पर केंद्रित है। दोनों झीलें चार्ल्सटन के उत्तर में हैं।
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
हीथर स्टैंटन ने बताया कि क्षेत्र में कुछ खराब मौसम साफ होने के बाद दक्षिण कैरोलिना कानून प्रवर्तन प्रभाग का एक हेलीकॉप्टर F-35 की खोज में लगाया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मेजर सेलिनास का कहना है दूसरा F-35 लड़ाकू विमान का पायलट संयुक्त बेस चार्ल्सटन में सुरक्षित लौट आया है। लड़ाकू विमान के इस तरह लापता होने से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।