LOADING...
पहलगाम हमले के आतंकियों को पकड़ने में मदद करेगा अमेरिका, तुलसी गबार्ड का बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कही भारत के समर्थन की बात

पहलगाम हमले के आतंकियों को पकड़ने में मदद करेगा अमेरिका, तुलसी गबार्ड का बड़ा बयान

Apr 25, 2025
10:15 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास उच्च स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिका और रूस के साथ-साथ यूरोपीय देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने इस आतंकी हमले पर दुख जाते हुए हमले के दोषियों को पकड़ने में अमेरिका के भारत की मदद करने की बात कही है।

बयान

गबार्ड ने हमले को लेकर क्या कहा?

गबार्ड ने एक्स पर लिखा, 'हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं। मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं। हम इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश में आपका पूरा समर्थन करते हैं।'

बात

राष्ट्रपति ट्रंप भी कर चुके हैं प्रधानमंत्री माेदी से बात

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने सैर पर गए पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर थे। पहलगाम हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी और पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया था। अब गबार्ड ने भी पुरजोर समर्थन की बात कही है।