भारत-अमेरिका की बढ़ती साझेदारी पर व्हाइट हाउस का बयान, कहा- जो बाइडन को काफी गर्व
भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि दोनों देशों के बीच यह और मजबूत हो रहा है। किर्बी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के तहत द्विपक्षीय संबंधों की दिशा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बाइडेन जब अपने कार्यकाल को देखेंगे तो उन्हें भारत के साथ साझेदारी को गहरा करने पर सबसे अधिक गर्व होगा।
व्हाइट हाउस ने की मोदी की सराहना
किर्बी ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा, "निश्चित रूप से, वह दुनिया के सबसे जीवंत लोकतंत्रों में से एक के नेता हैं। इसलिए मुझे लगता है कि जब राष्ट्रपति बाइडन अपने कार्यकाल को याद करेंगे, तो उन्हें सबसे ज़्यादा गर्व भारत के साथ इस साझेदारी को और गहरा करने पर होगा, साथ ही, उस साझेदारी को और ज़्यादा समावेशी बनाना और इसे इतना व्यापक बनाना कि यह सिर्फ द्विपक्षीय न रहे-यह एक मजबूत द्विपक्षीय संबंध हो।"
आगे क्या बोले किर्बी?
किर्बी ने कहा, "भारत, जैसा कि विलमिंगटन में देखा गया। इस इंडो-पैसिफिक क्वाड का एक पूर्ण सदस्य, एक वास्तविक योगदान देने वाला भागीदार है। और यह सिर्फ सुरक्षा से कहीं ज़्यादा है। यह अर्थव्यवस्था, तकनीक, ऊर्जा और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण और अंतरराष्ट्रीय निवेश, कई स्तरों पर है।" बता दें कि बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से विश्व नेताओं को संबोधित किया, जो अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनका अंतिम संबोधन था।