अमेरिकी सैनिकों ने IS के अधिकारी समेत 10 आतंकियों को उत्तरी सोमालिया में मार गिराया
अमेरिकी सैनिकों के विशेष अभियान दल ने सुदूर उत्तरी सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (IS) के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 10 आतंकियों को मार गिराया। सैनिकों ने एक पहाड़ी गुफा में बिलाल अल-सुदानी को निशाना बनाया। वह आतंकी संगठन का प्रमुख वित्तीय सहायक था। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बयान में कहा, "यह कार्रवाई अमेरिका और उसके सहयोगियों को और अधिक सुरक्षित बनाती है। साथ ही यह आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"
बाइडेन ने इस सप्ताह दी थी हमले की मंजूरी
ऑस्टिन ने कहा कि अल सुदानी काफी समय से अमेरिकी खूफिया एजेंसियों के रडार पर था। वह अफ्रीका में IS के संचालन के साथ अफगानिस्तान में सक्रिय ISIS की आतंकवादी शाखा को भी वित्तीय मदद करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मिशन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से चर्चा हुई थी और उन्होंने इस सप्ताह ऑस्टिन और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले को ऑपरेशन को अंजाम देने की मंजूरी दी थी।