अमेरिका: टेक्सास में लगी हिंदू देवता हनुमान की 90 फीट ऊंची मूर्ति, क्या है खासियत?
अमेरिका के टेक्सास राज्य में हिंदू देवता हनुमान की सबसे ऊंची मूर्ति लगाई गई है, जिसकी ऊंचाई 90 फीट है। यह भारत के बाहर किसी देश में हिंदू देवता की पहली सबसे ऊंची मूर्ति है। कांस्य की मूर्ति को ह्यूसटन से करीब 35 किलोमीटर दूर शुगर लैंड स्थित श्रीअष्टलक्ष्मी मंदिर में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के रूप में बनाया गया है। इसका अनावरण और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम श्री चिन्ना जीयर स्वामीजी के नेतृत्व में 15 अगस्त से 18 अगस्त तक चला।
क्यों रखा गया मूर्ति का नाम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'?
मूर्ति की स्थापना का श्रेय जीयर स्वामीजी को दिया जा रहा है, जिन्होंने इस परियोजना को उत्तरी अमेरिका के आध्यात्मिक केंद्र के रूप में देखा है। आयोजकों ने मूर्ति का नाम 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' रखने जाने का मतलब बताया कि यह मूर्ति 'निस्वार्थता, भक्ति और एकता' का प्रतीक है। यह नाम भगवान राम और सीता के पुनर्मिलन में हनुमान की महत्वपूर्ण भूमिका के सम्मान में रखा गया है।
मूर्ति की क्या है खासियत?
अमेरिका में न्यूयॉर्क की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (151 फीट) और फ्लोरिडा के हैलैंडेल बीच में पेगासस एंड ड्रैगन (110 फीट) की मूर्ति के बाद यह 90 फीट की तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है। अनावरण के दिन इस पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।