अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच नजदीकी मुकाबला, सर्वेक्षण में खुलासा
क्या है खबर?
अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
वर्जीनिया के रोआनोक कॉलेज के सर्वेक्षण से पता चला है कि वर्जीनिया मतदाताओं के बीच दोनों उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर थोड़ा अंतर है।
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन से पहले किए गए सर्वेक्षण में हैरिस को 47 प्रतिशत के साथ मामूली बढ़त मिली है, जबकि ट्रंप 44 प्रतिशत पर हैं।
चुनाव
क्या कहता है सर्वेक्षण?
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, वर्जीनिया में 13 प्रतिशत अतिरिक्त मतदाता अन्य उम्मीदवारों के लिए समर्थन व्यक्त करते हैं, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के लिए 6 प्रतिशत और कॉर्नेल वेस्ट के लिए 2 प्रतिशत शामिल हैं।
दोनों पार्टियों के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को भी नकारात्मक रेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अमेरिका में सामने आए 3 अन्य सर्वेक्षण में ट्रंप को हैरिस से ज्यादा प्रभावशाली बताया जा रहा है।
सर्वेक्षण
पेंसिल्वेनिया के सर्वेक्षण में ट्रंप आगे
पेंसिल्वेनिया में हैरिस के मुकाबले ट्रंप मामूली अंतर से आगे दिखे। यहां के सिगनल और एमर्सन कॉलेज द्वारा 800 लोगों के बीच किए गए सर्वे में ट्रंप को 44 प्रतिशत और हैरिस को 45 प्रतिशत मत मिले हैं।
जुलाई में भी दोनों कॉलेज ने सर्वे कराया था, जिसमें ट्रंप को सिर्फ 2 प्रतिशत वोट मिले थे। इससे पहले एमर्सन कॉलेज द्वारा 1,000 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में ट्रंप को 49 और हैरिस को 48 प्रतिशत वोट मिले थे।