अमेरिका: न्यूयॉर्क में पुलिस अधिकारी और डिप्टी शेरिफ की गोली मारकर हत्या
अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य के सिरैक्यूज शहर में एक व्यक्ति ने एक पुलिस अधिकारी और एक डिप्टी शेरिफ की गोली मारकर हत्या कर दी। जवाबी गोलीबारी में आरोपी भी मारा गया। घटना रविवार रात 9:00 बजे उस समय हुई जब पुलिस अधिकारी लिवरपूल में एक कार का पीछा करते हुए एक घर के सामने पहुंचे थे। पुलिस ने अभी तक आरोपी की पहचान का खुलासा नहीं किया है। मामले की जांच जारी है।
ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर पुलिस ने किया था पीछा
CBS न्यूज के मुताबिक, सिरैक्यूज पुलिस प्रमुख जोसेफ सेसिल ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने शाम को करीब 7:00 बजे एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की थी। कार चालक रुकने की जगह ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए फरार हो गया। इसके बाद पुलिस नंबर प्लेट की मदद से कार के पते पर लिवरपूल पहुंची। करीब एक घंटे बाद ओनोंडागा काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रतिनिधियों के साथ दोनों अधिकारी लिवरपूल में कार को खोजने में कामयाब रहे।
कार के अंदर से चलाई गोली
रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान कार में बैठे शख्स ने अंदर से गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की। इस दौरान सिरैक्यूज शहर के एक पुलिस अधिकारी और ओनोंडागा काउंटी शेरिफ कार्यालय के डिप्टी को गोली लगी। उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ा। गोलीबारी में कार सवार आरोपी को भी गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना पर सिरैक्यूज के मेयर बेन वॉल्श ने दुख जताते हुए इसे 'काला दिन' बताया।