
अमेरिका: न्यूयॉर्क के पार्क में अंधाधुंध गोलीबारी; 1 की मौत, 6 घायल
क्या है खबर?
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार शाम को न्यूयॉर्क में रोचेस्टर स्थित एक सार्वजनिक में गोलीबारी शुरू हो गई।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, गोलीबारी की घटना मैपलवुड पार्क में उस समय हुई, जब काफी लोग वहां परिवार के साथ मौसम का आनंद ले रहे थे।
अचानक शुरू हुई अंधाधुंध गोलीबारी में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हुई है, जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।
गोलीबारी
हमला करने वाले एक से ज्यादा?
रोचेस्टर पुलिस का कहना है कि अभी तक हमला करने वाले की पहचान नहीं हुई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह एक से अधिक हो सकते हैं।
घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें गोलीबारी के बाद पार्क में अफरातफरी की स्थिति दिख रही है और गोलबारी की आवाज सुनाई दे रही है।
बता दें कि कुछ दिन पहले पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सभा में गोलीबारी हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी
🚨BREAKING: One person is dead and at least another six are injured following a mass shooting at Maplewood Park in Rochester, New York.
— I Meme Therefore I Am 🇺🇸 (@ImMeme0) July 29, 2024
According to police, one 20-year-old person has died, another in life threatening condition and an additional five people have been… pic.twitter.com/ptNUdeb4mr