अमेरिका: न्यूयॉर्क में डिप्टी शेरिफ ने 2 किशोरों को गोली मारी, मौत
अमेरिका के न्यूयॉर्क में चोरी की जांच कर रहे एक डिप्टी शेरिफ ने बुधवार को 2 किशोरों को गोली मार दी। समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, ओनोंडागा काउंटी के शेरिफ टोबियास शेली ने बताया कि डिप्टी शेरिफ ने सुबह डेविट के सिरैक्यूज उपनगर में वाहन पर 3 गोलियां चलाईं। दोनों किशोर वाहन में थे। उनकी उम्र 15 और 17 साल बताई जा रही है। शेली ने बताया कि डिप्टी अकेले थे और उन्हें वाहन से कुचलने की कोशिश की गई।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिप्टी 2 दुकान में चोरी की जांच कर रहे थे, तभी उनको सुबह 6:30 बजे कॉल आई कि 2 वाहनों के बीच सामान लादा जा रहा है। शेली ने बताया कि डिप्टी घटनास्थल पर पहुंचे तो उनमें से एक वाहन चालक भाग गया, जबकि दूसरे वाहन ने डिप्टी को संकीर्ण जगह पर कुचलने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि डिप्टी के पास भागने की जगह नहीं थी। उन्होंने खुद को बचाने के लिए गोली चलाई।
मामले की जांच शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल के विशेष जांच कार्यालय ने किशोरों की हत्या की जांच शुरू कर दी है। यह कार्यालय कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा की गई हत्याओं की जांच करता है। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने बताया कि वाहन सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे किशोर ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शेली ने बताया कि डिप्टी की बॉडी पर कैमरा था, वो चालू नहीं था।