Page Loader
अमेरिका: लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर टकराने से बचा पुरुष बास्केटबॉल टीम का जेट विमान
अमेरिका के लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे पर टकराने से बचा विमान (पिक्साबे)

अमेरिका: लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर टकराने से बचा पुरुष बास्केटबॉल टीम का जेट विमान

लेखन गजेंद्र
Dec 31, 2024
11:18 am

क्या है खबर?

अमेरिका के लॉस एंजेलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। वाशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा एक निजी जेट विमान हवाई अड्डे पर एक दूसरे विमान से टकराने से बच गया। हादसे को एक हवाई यातायात नियंत्रक के हस्तक्षेप से रोका गया। घटना पिछले हफ्ते शुक्रवार की बताई जा रही है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

हादसा

हवाई यातायात नियंत्रक को रुको-रुको-रुको कहते सुना गया

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने बयान में कहा, "हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) ने की लाइम एयर फ्लाइट 563 को लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी पार करने से पहले ही रोकने का निर्देश दिया, क्योंकि उस समय हवाई पट्टी से दूसरा विमान उड़ान भर रहा था। जब एम्ब्रेयर E135 जेट विमान ने होल्ड बार को पार करना शुरू किया, तो ATC ने पायलटों को रुकने के लिए कहा। जेट विमान ने हवाई पट्टी अंतिम लाइन को पार नहीं किया।"

घटना

वीडियो में क्या दिख रहा है

वीडियो में दिख रहा है कि डेल्टा उड़ान 471 हवाई पट्टी पर उड़ान भरने की तैयारी कर रही है, तभी जेट विमान भी हवाई पट्टी को पार करने के लिए बढ़ता है। तभी ATC को जेट विमान के पायलट को रुको-रुको-रुको कहते सुना जा सकता है, जिससे दोनों विमान एक हवाई पट्टी पर आने से बच जाते हैं। डेल्टा विमान लॉस एंजेलिस से अटलांटा जा रहा था। एयरलाइंस ने जांच में सहयोग की बात कही है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखें