Page Loader
अमेरिका: अंबेडकर जयंती पर जर्सी में फहराया गया नीला झंडा, समानता दिवस मनाने की घोषणा
अमेरिका के जर्सी शहर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर नीला झंडा फहराया गया (तस्वीर: ट्विटर/@profdilipmandal)

अमेरिका: अंबेडकर जयंती पर जर्सी में फहराया गया नीला झंडा, समानता दिवस मनाने की घोषणा

लेखन गजेंद्र
Apr 14, 2023
06:19 pm

क्या है खबर?

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अमेरिका के जर्सी शहर के सिटी काउंसिल हॉल में नीला झंडा फहराया गया। इसके मध्य में अशोक चक्र लगा है और इसे अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज के साथ फहराया गया। इस मौके पर जर्सी सिटी बोर्ड ने एक आदेश पारित कर हर साल अंबेडकर जयंती के दिन समानता दिवस मनाने की घोषणा की। कार्यक्रम में अमेरिकी अधिकारियों के अलावा भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हुए।

अवसर

अमेरिका के 20 से अधिक शहरों में मनाई गई जयंती

ट्विटर पर यह जानकारी पत्रकार दिलीप मंडल ने शेयर करते हुए बताया कि इस मौके पर जर्सी में जय भीम के नारे लगे और दोनों देशों के राष्ट्रगान गाए गए। उन्होंने बताया कि जर्सी सिटी इमिग्रेशन अफ़ेयर्स बोर्ड की सदस्य वकील स्वाति सावंत के नेतृत्व में वर्षों तक इस दिन के लिए प्रयास किया गया। अमेरिका में 20 से ज़्यादा शहरों में अंबेडकर जयंती मनाई गई। प्रमुख कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र में होगा, जिसमें महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी हिस्सा लेंगे।

ट्विटर पोस्ट

अमेरिका के जर्सी शहर में मनाई गई अंबेडकर जयंती