अमेरिका: इंडियाना में जिम के अंदर भारतीय छात्र पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
अमेरिका में इंडियाना राज्य के वालपराइसो शहर की जिम में एक 24 वर्षीय भारतीय छात्र पर चाकू से हमला किया गया। छात्र की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार सुबह तब की है, जब पीड़ित छात्र वरुण जिम में था। आरोपी 24 वर्षीय जॉर्डन एंड्राड है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
आरोपी ने क्यों किया हमला?
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आरोपी एड्राड सुबह मालिश कराने के लिए जिम में गया था, लेकिन मालिश कक्ष में एक अन्य व्यक्ति था, जिसे वह जानता नहीं था। एड्राड ने पुलिस को बताया कि उसे थोड़ा अजीब लगा और खतरे का संदेह होने पर चाकू से हमला कर दिया। वरुण पर कान के नजदीक चाकू मारा गया, जिससे काफी खून बहा। वरुण को फोर्ट वेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके बचने की संभावना कम है।
अक्टूबर में 2 सिखों पर हुआ था हमला
अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। न्यूयॉर्क में 15 अक्टूबर को एक 19 वर्षीय सिख पर रिचमंड हिल में बस से गुरुद्वारे जाते समय हमला हुआ था। आरोपी 26 वर्षीय क्रिस्टोफर फिलिपो ने उनके सिर पर मुक्का मारते हुए पगड़ी उतारने की कोशिश की थी और पगड़ी पहनने पर नाराजगी जताई थी। इसके कुछ दिन बाद 66 वर्षीय जसमेर सिंह की कार एक अन्य वाहन से टकराने पर उनकी हत्या कर दी गई थी।