
अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से पहले हमलावर क्रूक्स की क्या थी तैयारी? जांच में खुलासा
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी के बाद मारे गए 20 वर्षीय हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स को लेकर कई जानकारी सामने आई है।
CNN के मुताबिक, जांच एजेंसियों को अभी हमलावकर क्रूक्स के इरादों का पता नहीं चला है, लेकिन उन्होंने उसके 48 घंटे के घटनाक्रम को हमले के दिन से जोड़ा है।
क्रूक्स की 2 दिन की तैयारी बटलर में चुनावी सभा के दौरान हुए हमले के बारे में संकेत देती है।
जांच
क्रूक्स ने क्या-क्या की थी तैयारी?
रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि क्रूक्स ने हमले से एक दिन पहले शूटिंग रेंज में जाकर अभ्यास किया था।
अगले दिन सुबह वह होम डिपो से एक 5 फुट की सीढ़ी खरीदकर लाया। हमले के दिन उसने पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क में एक स्थानीय बंदूक की दुकान से 50 राउंड गोला-बारूद खरीदा था।
इसके बाद वह अपनी हुंडई सोनाटा कार से पेंसिल्वेनिया के बटलर पहुंचा, जहां वह ट्रंप की रैली में शामिल हुआ।
हमला
वाहन में रखा था IED
जांच अधिकारियों ने बताया कि वाहन में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी रखा था, जो उसके पास मौजूद एक ट्रांसमीटर से जुड़ा था।
अधिकारियों ने बताया कि क्रूक्स सीढ़ी लगाकर बटलर फार्म शो ग्राउंड्स के पास एक इमारत पर चढ़ा और भाषण के कुछ ही मिनटों बाद ट्रंप पर गोलीबारी शुरू कर दी।
उसने हमले के लिए AR-15 शैली की राइफल का प्रयोग किया, जो उसके पिता के पास मौजूद 20 से अधिक बंदूकों में से एक थी।
जांच
हमले के कारणों का पता नहीं चला
अधिकारियों का कहना है कि हमले में ट्रंप घायल हुए, लेकिन एक 50 वर्षीय दर्शक कोरी कॉम्पेरेटोरे की मौत हो गई थी। इस दौरान 2 अन्य लोग भी घायल हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि हमले के कारणों को जानने के लिए उसके फोन और कम्प्यूटर को छान लिया गया है, लेकिन कोई राजनैतिक या वैचारिक कारण नहीं मिला।
उसकी गेमिंग में काफी रूचि थी।
कार में मिली IED से पता चलता है कि उसकी बड़ी योजना थी।
पहचान
कौन था थॉमस क्रूक्स?
क्रुक्स बेथेल पार्क के छोटे से पिट्सबर्ग उपनगर का रहने वाला था। उसने 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से स्नातक किया था।
स्कूल में क्रुक्स गणित विषय का अच्छा जानकार था। उसे राष्ट्रीय गणित और विज्ञान पहल के लिए 500 डॉलर (करीब 41,000 रुपये) का पुरस्कार भी मिला था।
उसने रायफल क्लब में पंजीकरण कराया था, लेकिन उसका निशाना खराब था। उसने रिपब्लिकन समर्थक के रूप में पंजीकरण कराया था।