
अमेरिका: डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, ट्रंप को देंगी चुनौती
क्या है खबर?
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उम्मीदवार चुना गया है।
मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य कारणों से पीछे हटने के बाद हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए खड़ा करने की मांग तेज हो गई थी। अब उन्होंने पार्टी नामांकन हासिल कर लिया है।
भारतीय मूल की हैरिस रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चुनौती देंगी। ट्रंप बाइडन से पहले राष्ट्रपति रह चुके हैं।
नामांकन
बाइडन के पीछे हटते ही तैयारी में जुट गई थी हैरिस की टीम
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, बाइडन के पीछे हटने के तुरंत बाद ही हैरिस और उनकी टीम ने औपचारिक रोल कॉल वोट में नामांकन को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक 1,976 पार्टी प्रतिनिधियों से समर्थन हासिल करने का काम शुरू किया।
उन्होंने बाइडन की घोषणा के 32 घंटे बाद सभी आवश्यक प्रतिबद्धताओं को पूरा कर लिया।
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन मतदान के 5 दिवसीय दौर के सोमवार को समाप्त होने के बाद हैरिस का नामांकन आधिकारिक हो गया।
राष्ट्रपति
पहले भी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी कर चुकी हैं हैरिस
डेमोक्रेटिक पार्टी ने आधी रात से ठीक पहले जारी एक बयान में कहा कि 99 प्रतिशत प्रतिनिधियों ने हैरिस के लिए मतदान किया है।
बता दें कि कमला हैरिस अमेरिकी की पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं और अब वह किसी प्रमुख पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के टिकट पर आगे बढ़ने वाली पहली अश्वेत महिला भी बन गई हैं।
हैरिस ने 4 साल पहले भी राष्ट्रपति उम्मीदवारी की तैयारी की थी, लेकिन तब माहौल उनके अनुकूल नहीं था।