अमेरिका: कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन के लिए लगभग 100 छात्र गिरफ्तार
अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करने और प्रदर्शन कर रहे करीब 100 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष नेमत मिनौचे शफीक के कहने पर की गई है। उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस से छात्रों को हटाने के लिए कहा था। विश्वविद्यालय ने प्रदर्शन को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य इलहान ओमार की बेटी को भी निलंबित कर दिया है।
अतिक्रमण करने पर हुई कार्रवाई
प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर स्कूल नियमों और नीतियों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। छात्रों पर प्रदर्शन के लिए स्कूल में अतिक्रमण करने का भी आरोप है। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष शफीक ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बातचीत करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्हें हटाया गया है। उन्होंने बताया कि परिसर की सुरक्षा की चिंता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।