
अमेरिका: कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन के लिए लगभग 100 छात्र गिरफ्तार
क्या है खबर?
अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करने और प्रदर्शन कर रहे करीब 100 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कार्रवाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष नेमत मिनौचे शफीक के कहने पर की गई है। उन्होंने न्यूयॉर्क पुलिस से छात्रों को हटाने के लिए कहा था।
विश्वविद्यालय ने प्रदर्शन को लेकर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य इलहान ओमार की बेटी को भी निलंबित कर दिया है।
प्रदर्शन
अतिक्रमण करने पर हुई कार्रवाई
प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर स्कूल नियमों और नीतियों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। छात्रों पर प्रदर्शन के लिए स्कूल में अतिक्रमण करने का भी आरोप है।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष शफीक ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बातचीत करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्हें हटाया गया है।
उन्होंने बताया कि परिसर की सुरक्षा की चिंता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन
Columbia University students gathered to protest against the institution's policy after suspending 15 students for supporting #Palestine. pic.twitter.com/uoEcr2bwW8
— The Queen 👑 (@TheQueen2101) April 19, 2024