अमेरिका: बोइंग विमान में हवा में ही लगी आग, आसमान में दिखा खतरनाक नजारा
अमेरिका के एटलस एयर बोइंग कार्गो विमान 747-8 के इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद आग लग गई। विमान को आनन-फानन में मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें विमान आसमान में आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है। विमान के बाएं पंख से आग निकलती दिख रही है। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
एटलस एयर ने क्या कहा?
एटलस एयर ने एक बयान में कहा कि चालक दल सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस ले आया। उन्होंने कहा कि यह घटना गुरुवार रात को हुई थी। मामले के कारणों की जांच के लिए निरीक्षण किया जाएगा। बता दें, बोइंग 747-8 विमान 4 जनरल इलेक्ट्रिक के इंजनों द्वारा संचालित है। हाल ही में बोइंग के कई विमानों में छोटी-बड़ी कमियां मिली हैं, जिससे कंपनी सवालों के घेरे में है।