LOADING...
अमेरिका: बराक ओबामा के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सलाहकार गिरफ्तार, दुकानदार को कहा था 'आतंकी'
अमेरिका में बराक ओबामा के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सलाहकार गिरफ्तार

अमेरिका: बराक ओबामा के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सलाहकार गिरफ्तार, दुकानदार को कहा था 'आतंकी'

लेखन गजेंद्र
Nov 23, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सलाहकार रहे स्टुअर्ट सेल्डोविट्ज को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। स्टुअर्ट पर न्यूयॉर्क शहर में एक विक्रेता पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप है। उनकी गिरफ्तारी एक वीडियो सामने के बाद हुई है, जिसमें वह मैनहट्टन में एक हलाल खाद्य विक्रेता को परेशान करते हुए दिख रहे हैं। स्टूअर्ट सेल्डोविट्ज की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन पर कुल 5 आरोप लगे हैं।

आरोप

स्टुअर्ट ने विक्रेता पर की थी नफरती टिप्पणी

वीडियो में स्टुअर्ट को विक्रेता पर नस्लीय टिप्पणी करते देखा जा सकता है। वो उसे हमास का समर्थक बताते हुए आतंकी कह रहे हैं और बिना वीजा देश में होने का आरोप लगा रहे हैं। एक मौके पर उन्होंने कहा कि "अगर हमने 4,000 फिलिस्तीनी बच्चों को मार डाला तो यह भी पर्याप्त नहीं था।" हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद स्टुअर्ट ने खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा, "उस समय मैं काफी परेशान था। मुझे पछतावा होता है।"

ट्विटर पोस्ट

देखिए स्टुअर्ट का वह वीडियो, जिस पर हुआ विवाद