अजित डोभाल की चीनी समकक्ष को खरी-खोटी, कहा- LAC विवाद से रणनीतिक विश्वास हुआ कमजोर
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में BRICS देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) सम्मेलन में अजित डोभाल ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। बैठक से इतर दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और भारत-चीन से जुड़े सीमा विवाद के मुद्दे को भी उठाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोभाल ने स्थिति को पूरी तरह हल करने और सीमावर्ती क्षेत्र में शांति को बहाल करने के प्रयासों पर जोर दिया। वांग ने रिश्तों को स्थिर करने की बात कही।
क्या बोले अजित डोभाल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोभाल ने कहा कि 2020 के बाद से भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर स्थिति ने रणनीतिक विश्वास और हमारे संबंधों के सार्वजनिक और राजनीतिक आधार को कमजोर कर दिया है। डोभाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में शांति बहाली और मुद्दे को हल करने से द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकेगा। बता दें कि दोनों देश संबंधों की मजबूती के पक्ष में दिखे।
वांग बोले- रणनीतिक आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए
जानकारी के मुताबिक, चीन के विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने कहा कि दोनों पक्षों को रणनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाना, आम सहमति और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करना और बाधाओं को दूर करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को जल्दी ही मजबूत और स्थिर विकास की पटरी पर लाने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन कभी भी आधिपत्य की तलाश नहीं करेगा।