रेंटल प्रोपर्टी पर रेप का शिकार हुई महिला को Airbnb ने दिए थे 51 करोड़ रुपये
यात्रा के दौरान किराए पर कमरे दिलाने में मदद करने वाली कंपनी Airbnb ने उसकी रेंटल प्रोपर्टी पर रेप का शिकार होने वाली एक पर्यटक को समझौते के तहत 70 लाख डॉलर (51 करोड़ रुपये) दिए थे। इस ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक का न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के पास चाकू की नोक पर रेप हुआ था और आरोपी ने किसी तरह से उसके अपार्टमेंट की चाबी हासिल कर ली थी। इसके बाद भी कंपनी ने चाबियों से संबंधित नियम नहीं बदले हैं।
क्या है पूरा मामला?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह ऑस्ट्रेलियाई महिला अपने दोस्तों के साथ 2015 में नई साल मनाने के लिए न्यूयॉर्क आई थी और उसने और उसके दोस्तों ने पास की ही एक दुकान से किराए की Airbnb प्रोपर्टी की चाबियां ली थीं। रिपोर्ट के अनुसार, नई साल के उत्सव के बाद जब महिला वापस अपने अपार्टमेंट पर वापस आई तो 24 वर्षीय जूनियर ली ने चाकू की नोक पर उसका रेप किया।
ली के पास से मिले अपार्टमेंट की चाबी समेत तीन सबूत
पुलिस ने ली को पकड़ लिया और उसके पास से अपार्टमेंट की चाबी समेत तीन ऐसे सबूत मिले थे जो उसे दोषी साबित करते थे। खुद को निर्दोष बताने वाले ली पर यौन हमले की धाराएं लगाई गईं और अभी वह जेल में बंद है।
Airbnb ने महिला को होटल में रखा, 70 लाख डॉलर का समझौता किया
इस घटना के बाद Airbnb ने पीड़ित महिला को एक होटल में शिफ्ट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया से उसकी मां को अमेरिका लाया गया। कंपनी ने उसके स्वास्थ्य और काउंसलिंग का खर्च उठाने का प्रस्ताव भी रखा। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने समझौते के तहत पीड़िता को 70 लाख डॉलर दिए जो कंपनी के इतिहास के सबसे बड़े भुगतानों में से एक है। इस समझौते के तहत पीड़िता मामले में Airbnb या अपार्टमेंट मालिक पर केस नहीं कर सकती।
कंपनी ने कहा- अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात कर सकती है पीड़िता
हालांकि Airbnb प्रवक्ता बेन ब्रेइट ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा कि कंपनी के समझौते के तहत रेप पीड़िता अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात कर सकती है। उन्होंने कहा, "हमले के बाद हमने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और जांच में सहयोग की पेशकश की। हमने पीड़िता को होटल में रहने में मदद की। हमारी कंपनी और अधिकारियों की प्राथमिकता पीड़िता का साथ देना और इतने बड़े सदमे के बाद उसके साथ न्याय करना है।"
अभी तक नहीं किया गया चाबियों से संबंधित नियमों में बदलाव
पूरे मामले में आरोपी का Airbnb प्रोपर्टी की चाबियां हासिल करने में सफल रहना कंपनी के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है और ये सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। हालांकि कंपनी ने इस घटना के बाद भी ऐसी ही घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं और चाबियों से संबंधित अपने नियमों और अपार्टमेंट के मालिक इन्हें कहां छोड़ सकते हैं आदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है।