
बेहतर जीवन के लिए '996' के बाद जैक मा ने दी नियमित सेक्स की सलाह
क्या है खबर?
कुछ दिनों पहले दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल चीन के सबसे बड़े ई-कॉमर्स कंपनी आलीबाबा के CEO जैक मा ने '996' यानी सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक सप्ताह में 6 दिन काम करने के वर्क कल्चर की वकालत की थी।
अब उन्होंने काम और जीवन के बीच संतुलन बनाने को लेकर एक अनोखी सलाह दी है। जी हाँ, उन्होंने '669' यानी सप्ताह में छह दिन छह बार सेक्स की सलाह दी है।
जीवन
जीवन में हमें करना चाहिए '669' का पालन- जैक
डेली मेल के अनुसार, चीन के सबसे अमीर आदमी ने देश में आलीबाबा के कर्मचारियों के सामूहिक विवाह समारोह के दौरान कर्मचारियों को यह सलाह दी।
उन्होंने कहा, "काम पर हम '996' की भावना पर ज़ोर देते हैं और जीवन में हमें '669' का पालन करना चाहिए।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैक की कंपनी में हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन 10 मई को 'अली दिवस' के मौक़े पर हांग्जो में कंपनी के मुख्यालय में होता है।
बयान
जैक के बयान से सोशल मीडिया पर तूफ़ान
हालाँकि, टेक इंडस्ट्री ने जैक के '996' काम करने वाले फिलॉसफी की आलोचना की है।
वहीं, जैक की नई फिलॉसफी '669' ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान ला दिया है।
एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'पृथ्वी पर ऐसा कौन है, जिसे '996' के बाद घर पर '669' करने की ऊर्जा होगी।'
बता दें '669' वाली पोस्ट को आलीबाबा के आधिकारिक पेज पर इमोजी के साथ विबो पर पोस्ट किया गया था।
असर
ज़्यादा काम करने से दिमाग पर पड़ता है बुरा असर
जैक ने '996' वर्क कल्चर को बढ़ावा देते हुए यहाँ तक कहा था कि आठ घंटे की शिफ़्ट करने वालों के लिए आलीबाबा में कोई जगह नहीं है।
जैक का कहना था कि '996' वर्क कल्चर में काम करना किसी वरदान से कम नहीं है। चीन के लिए यह कोई नई बात नहीं है।
वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग दिन में 7-8 घंटे से ज़्यादा काम करते हैं, उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।