
PUBG की लगी लत, गेम खेलने के लिए व्यक्ति ने गर्भवती पत्नी को छोड़ा
क्या है खबर?
प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) से जुड़ी अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं।
हाल ही में एक खबर आई है कि PUBG की आदत से मजबूर होकर एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी और बच्चे को छोड़ दिया। हालांकि, उस व्यक्ति और उसकी पत्नी की पहचान सामने नहीं आई है।
हम इस खबर के सच होने की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन एक फेसबुक पोस्ट के आधार पर ऐसा दावा किया जा रहा है।
आदत
आदत से मजबूर होकर छोड़ा घर
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, घर छोड़ने वाले व्यक्ति को उसके भाई ने PUBG खेलना सिखाया था।
थोड़े समय बाद उस व्यक्ति को PUBG की आदत लग गई और वह पूरे दिन PUBG खेलने लगा।
इससे उसके घर में झगड़ा शुरू हो गया, लेकिन उसने PUBG खेलना नहीं छोड़ा।
विवाद जब ज्यादा बढ़ने लगा तो वह व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी और बच्चे को छोड़कर घर से निकल गया ताकि वह आराम से PUBG खेल सके।
बैन की मांग
उठती रही है गेम पर बैन लगाने की मांग
PUBG पर पिछले काफी समय से बैन लगाने की मांग की जा रही है।
एक बार खेलना शुरू करने के बाद इसकी आदत लग जाती है, जिसे छोड़ना मुश्किल होता है। ऐसी शिकायतें सामने आने के बाद चीन ने अपने यहां इस गेम को बैन कर दिया था।
भारत में भी पिछले काफी से समय से इसे बैन करने की आवाजें उठ रही है।
बॉम्बे हाई कोर्ट में बकायदा याचिका दायर इस पर बैन लगाने की मांग की गई है।
PUBG पर बैन
गुजरात के स्कूलों में बैन है PUBG
हिंसक प्रवृति और इससे बच्चों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव का हवाला देकर गुजरात के स्कूलों में इस गेम को बैन कर दिया गया था।
राज्य सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे कि सभी स्कूलों में PUBG पर बैन होना चाहिए।
इसमें कहा गया है कि बच्चों को PUBG की आदत लग रही है और इसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था PUBG का जिक्र
असम की मधुमिता सेन गुप्ता ने 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से पूछा था कि उनका बेटा पहले पढ़ाई में बहुत अच्छा था, लेकिन पिछले कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स की ओर उसका झुकाव बढ़ गया है, जिसके कारण उसकी पढ़ाई पर फर्क पड़ रहा है।
इस पर प्रधानमंत्री ने महिला से जैसे ही पूछा, PUBG वाला है क्या?, वहां पर मौजूद लोग जोर से हंसने लगे।
उन्होंने कहा कि तकनीक ही समस्या है और तकनीक ही समाधान है।
PUBG
जानिये PUBG के बारे में जरूरी बातें
PUBG या फिर प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड वर्तमान समय में सबसे ज़्यादा मशहूर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है।
इसे साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल की सहायक PUBG कार्पोरेशन द्वारा डेवलेप किया गया था। इस गेम का मोबाइल वर्जन Tencent द्वारा बनाया गया है।
बतौर रिपोर्ट्स, वैश्विक स्तर पर PUBG को 20 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है और हर रोज इसे तीन करोड़ लोग खेलते हैं।
PUBG को 'प्लेयरअननोन' नाम से जानें जाने वाले ब्रेंडन ग्रीन ने डेवलेप किया है।