अमेरिका: विस्कॉन्सिन के मॉल में गोलीबारी, आठ लोग घायल
अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के एक मॉल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में आठ लोग घायल हो गए। मॉल के कर्मचारियों और ग्राहकों ने स्टोर रूम में छिप कर अपनी जान बचाई। हमलावर अभी भी फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गोलीबारी के मकसद के बारे में भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रशासन ने घायलों की स्थिति स्थिर होने की बात कही है।
दोपहर करीब 2:30 बजे हुई घटना
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, घटना दोपहर करीब 2:30 बजे वाउवाटोसा की मिलवॉकी काउंटी स्थित मेयफेयर मॉल में हुई। बंदूकधारी ने मेसीज के प्रवेश द्वार के पास खड़े लोगों और कर्मचारियों को निशाना बनाया। इस गोलीबारी में सात वयस्क और एक किशोर घायल हो गया। वाउवाटोसा के मेयर डेनिस मैकब्राइड ने कहा कि घायलों को घातक चोटें नहीं हैं और अभी ये स्पष्ट नहीं है कि सभी लोग गोली लगने से ही घायल हुए हैं।
कर्मचारियों और ग्राहकों ने स्टोर रूम और अन्य जगह छिपकर बचाई अपनी जान
मॉल की एक दुकान पर काम करने वाली 17 वर्षीय एश्ले केनवर्थी ने बताया कि जब वह रजिस्टर के पीछे थी, तब दो लोग स्टोर में दौड़ते हुए आए और चिल्ला कर एक बंदूकधारी के होने की जानकारी दी। इसके बाद एक कर्मचारी ने वॉकी-टॉकी पर सभी को मॉल में बंदूकधारी होने की जानकारी दी और ग्राहकों के साथ सभी भागकर स्टोर रूम में छिप गए। अन्य कर्मचारियों और ग्राहकों ने भी ऐसे ही जहां-तहां छिपकर अपनी जान बचाई।
पुलिस के आने से पहले मौके से फरार हुआ हमलावर
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। हालांकि वह हमलावर को पकड़ने में नाकाम रही और पुलिस विभाग के बयान के अनुसार, उनके मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से भाग चुका था। अभी उसकी तलाश की जा रही है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर की पहचान 20 से 30 साल के श्वेत पुरूष के तौर पर हुई है। गोलीबारी के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।
मॉल की मालिक कंपनी ने कहा- हम निराश और नाराज
मॉल की मालिक कंपनी ब्रुकफील्ड प्रोपर्टीज की प्रवक्ता लिंडसे केन ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा, "हम निराश और नाराज हैं कि हमारे मेहमानों और किराएदारों को आज इस तरह की हिंसक घटना का सामना करना पड़ा। हम वाउवाटोेसा पुलिस विभाग के हमारे सहयोगियों के शुक्रगुजार हैं और हम जांच में उनका सहयोग कर रहे हैं।" अधिकारियों के अनुसार, ये मॉल वाउवाटोसा में सबसे अधिक टैक्स देता है और मिलवॉकी काउंटी का सबसे व्यस्त मॉल है।
हालिया समय में अमेरिका में बढ़ी है गोलीबारी की घटनाएं
बता दें कि अमेरिका में हथियार खरीदना बेहद आसान है और इसी कारण यहां अक्सर गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं। हालिया समय में अमेरिकी समाज में बढ़े बंटवारे के कारण गोलीबारी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है।