Page Loader
कनाडा: 700 भारतीय छात्रों पर वापस भेजे जाने का खतरा, जानें कारण
700 भारतीय छात्रों पर कनाडा से वापस भेजे जाने का खतरा (तस्वीर: unsplash)

कनाडा: 700 भारतीय छात्रों पर वापस भेजे जाने का खतरा, जानें कारण

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2023
02:14 pm

क्या है खबर?

कनाडा में पढ़ाई करने वाले 700 भारतीय छात्रों पर वापस भेजे जाने का खतरा मंडरा रहा है। छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी एडमिशन लेटर के जरिए कॉलेजों में प्रवेश लिया। कनाडा की बॉर्डर सर्विस एजेंसी ने 700 से अधिक छात्र और छात्राओं को निर्वासन नोटिस जारी किया है और उन्हें वापस भारत भेजने की तैयारी कर रही है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वे सभी फर्जीवाड़े का शिकार हुए हैं।

संकट

पंजाब के मंत्री ने लिखा केंद्रीय विदेश मंत्री को पत्र

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र कनाडा सरकार के फैसले के खिलाफ बॉर्डर सर्विस एजेंसी के मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। दूसरी तरफ पंजाब में NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर मदद मांगी है। उनका कहना है कि छात्र कनाडा में धोखाधड़ी में फंसे हैं। फर्जी एडमिशन लेटर का मामला मार्च, 2023 में तब प्रकाश में आया था जब छात्रों ने कनाडा में स्थायी निवास के लिए आवेदन किया था।