Page Loader
तुर्की के स्की रिसॉर्ट होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत, 51 घायल
तुर्की के स्की रिसॉर्ट होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत

तुर्की के स्की रिसॉर्ट होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत, 51 घायल

Jan 21, 2025
06:46 pm

क्या है खबर?

तुर्की के बोलू प्रांत में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। यहां स्की रिसॉर्ट के होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 से अधिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। बचाव टीम होटल में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी है। आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

आंतरिक मंत्री येरलिकाया ने बताया कि कार्तलकाया रिसॉर्ट होटल में छुटि्टयों के कारण भीड़ जमा थी। होटल में करीब 234 लोग ठहरे हुए थे। स्थानीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे होटल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी होटल को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

कारण

होटल में कैसे लगी आग?

स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू ने कहा, "हम बहुत दुखी हैं। दुर्भाग्य से इस होटल में लगी आग में 66 लोगों की जान चली गई है। हम हादसे में घायल हुए सभी लोगों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" उन्होंने बताया कि होटल में आग लगने का वास्तविक कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्रयास

आग से बचने के प्रयास में होटल से कूदे लोग

होटल में प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि आग के समय सभी सो रहे थे। धुआं होने के बाद वह बाहर निकले और करीब 20 मेहमानों को होटल से बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने बताया कि आग के होटल के ऊपरी हिस्से तक पहुंचने के बाद कई लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी। इससे कई की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अधिकतर मौते जलने और दम घुटने से हुई हैं।

बचाव

30 दमकल आग बुझाने में जुटी

आंतरिक मंत्री येरलिकाया ने बताया कि 30 दमकल और सैकड़ों कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 28 एम्बुलेंस को मौके पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्तलकाया रिसॉर्ट इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पहाड़ों में एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। यह जनवरी से फरवरी के प्रथम सप्ताह तक स्कूल की छुट्टियों के दौरान एक लोकप्रिय शीतकालीन गंतव्य स्थल रहता है।