पाकिस्तान: 55 वर्षीय अधेड़ ने 9 वर्षीय हिंदू बच्ची से की जबरन शादी, धर्म परिवर्तन कराया
क्या है खबर?
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के 9 वर्षीय हिंदू बच्ची से जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति पर बच्ची का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप है।
मामला सामने आने के बाद दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुए और मांग की गई कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकार सुनिश्चित किए जाएं।
सिंध में अल्पसंख्यक हिंदुओं की संख्या अधिक है। यहां पिछले साल 44 वर्षीय हिंदू महिला की हत्या हुई थी।
धर्मांतरण
पाकिस्तान में एक साल में सामने आए धर्म परिवर्तन के 124 मामले
भारतीय अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान में पिछले एक साल में अल्पसंख्यकों के धर्मांतरण और जबरन विवाह के 124 से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें अधिकतर पीड़ित नाबालिग थीं।
पिछले साल सिंध के सुक्कुर शहर में एक 18 वर्षीय हिंदू लड़की की अपहरण का विरोध करने पर हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि भारत ने मार्च में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के समक्ष पाकिस्तान की इस मुद्दे पर आलोचना की थी।