Page Loader
इजरायल: अरब परिवार के 5 सदस्यों गोली मारकर हत्या, देशभर में विरोध-प्रदर्शन 
इजरायल में अरब परिवार के 5 सदस्यों की हत्या (तस्वीर: एक्स/@News5PH)

इजरायल: अरब परिवार के 5 सदस्यों गोली मारकर हत्या, देशभर में विरोध-प्रदर्शन 

लेखन गजेंद्र
Sep 28, 2023
02:10 pm

क्या है खबर?

इजरायल में अरब परिवार के 5 सदस्यों की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में एक महिला, 2 किशोर और पुरुष शामिल हैं। वारदात को उत्तरी बासमत तबून के बेडोइन शहर में अंजाम दिया गया। इसको लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया और लोग काफी गुस्से में हैं। पुलिस प्रवक्ता एली लेवी का कहना है कि पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है और जगह-जगह छापे मार रही है।

गोलीबारी

अरब नेताओं ने बोला सरकार पर हमला

इजरायल में अरब अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी के नेता मंसूर अब्बास ने इजरायल सरकार पर कोई इच्छाशक्ति और नेतृत्व न होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "इजरायल में क्षमताएं हैं, लेकिन इच्छाशक्ति और नेतृत्व नहीं है। इजरायली सरकार समझती है कि क्या करने की जरूरत है, हर कोई समझता है कि क्या करने की जरूरत है।" अरब मूल के मेयरों ने पुलिस पर उनके समुदाय की जानबूझकर उपेक्षा करने और अपराधियों को छूट देने का आरोप लगाया है।

हिंसा

जनवरी से अब तक मारे गए 180 अरब नागरिक

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से अभी तक इजरायल में अपराध-संबंधी हिंसा में 180 से अधिक अरब नागरिक मारे गए हैं, जो पिछले 7 साल में सबसे अधिक हैं। इजरायल में अधिकतर अरब नागरिक फिलिस्तीनियों के वंशज हैं। वे 1948 में इजराइल के निर्माण के आसपास हुए युद्ध में पलायन के दौरान शरणार्थियों के रूप में इजरायल में रह गए थे। अरब नागरिक इजरायल की आबादी का लगभग पांचवां हिस्सा हैं और उनसे भेदभाव का आरोप लगता रहता है।