अमेरिका: टेक्सास में ट्रक में मिले 46 अप्रवासियों के शव, हो रही थी मानव तस्करी
अमेरिका के टेक्सास में एक ट्रक के अंदर 46 अप्रवासियों के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अधिकारियों ने इसे मानव तस्करी का मामला बताया है और उन्हें मैक्सिको बॉर्डर के जरिए अमेरिका में लाए जाने की आशंका है। सभी अप्रवासियों की मौत अत्यधिक गर्मी, पानी की कमी और थकावट की वजह से हुई। मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, हालांकि अभी तक उनका घटना से संबंध स्पष्ट नहीं हुआ है।
सैन एंटोनियो में रेलवे ट्रैक के पास खड़ा मिला ट्रक
जिस ट्रक में शव मिले, वह टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक रेलवे ट्रैक के पास खड़ा मिला। शहर के पुलिस प्रमुख विलियम मैकमैनस ने बताया कि एक पास की इमारत में काम करने वाला मदद की पुकार सुनने के बाद ट्रक के पास आया। उसे ट्रक के दरवाजे आंशिक खुले हुए मिले और जब उसने अंदर देखा तो उसे शवों का ढेर दिखाई दिया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया।
ट्रक में मृत मिले 46 अप्रवासी, 16 अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार, उसे ट्रक के अंदर 46 शव मिले, वहीं 16 अन्य लोगों को अचेत अवस्था में पाया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतकों में कोई भी बच्चा नहीं है। सैन एंटोनियो के पुलिस प्रमुख चार्ल्स हुड ने बताया, "जिन मरीजों को हमने देखा, वो बहुत गर्म थे। वो गर्मी और थकावट से जूझ रहे थे।" ट्रक AC वाला था, लेकिन कोई भी चलता हुआ AC नहीं मिला। इसमें पानी भी नहीं था।
गर्मी के कारण हुई अप्रवासियों की मौत, मानव तस्करी की जांच शुरू
सभी अप्रवासियों की मौत का कारण गर्मी और थकावट बताया जा रहा है। सैन एंटोनियो, जहां पर ये घटना हुई, वो अमेरिका-मैक्सिको की सीमा से लगभग 250 किलोमीटर दूर है और सोमवार को यहां 39.4 डिग्री तापमान और अत्यधिक उमस थी। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मैक्सिकी बॉर्डर से मानव तस्करी की जा रही थी। अप्रवास विभाग ने कहा है कि उनकी होमलैंड सिक्योरिटी डिवीजन पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है।
टेक्सास के गवर्नर ने राष्ट्रपति बाइडन की नीतियों को बताया जिम्मेदार
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इन मौतों के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ये बाइडन की जानलेवा खुली सीमा नीतियों का परिणाम है। बाइडन ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप की कठोर अप्रवास नीतियों में ढील देने का ऐलान किया है। रिपब्लिकन पार्टी के अनुसार, इसके कारण अवैध अप्रवास बढ़ा है और हाल के महीनों में अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के जरिए आने वाले अप्रवासियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
2017 में भी मारे गए थे 10 अप्रवासी
बता दें कि जुलाई, 2017 में भी सैन एंटोनियो में ऐसी ही घटना हुई थी। तब ट्रक में लाए जा रहे 10 अप्रवासियों की मौत हो गई थी। पुलिस को यह ट्रक एक पार्किंग में मिला था। ड्राइवर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।