मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत में 41 लोगों की मौत
क्या है खबर?
दक्षिण मेक्सिको में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ताबास्को राज्य में ट्रक और बस की भीषण भिड़ंत में बस सवार 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ओर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अब हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। ट्रक की टक्कर से बाद आग लगने से बस पूरी तरह स्वाह हो गई।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के अनुसार, बस 44 यात्रियों को लेकर कंकुन से तबास्को जा रही थी। उसी दौरान सामने से आए ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
भिड़ंत के बाद बस में अचानक आग लग गई। इससे 41 लोगों की जलने से मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को अस्प्ताल पहुंचाया। सभी शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
बयान
कंकुन मेयर ने क्या जारी किया बयान?
इस हादसे पर कंकुन के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा, "कंकुन से तबास्को जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें तबास्को के कई भाई-बहन यात्रा कर रहे थे। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम केंद्रीय और राज्य अधिकारियों से पूरी तरह से सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।"