अमेरिका: प्रशिक्षण के दौरान सेना के 2 ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 9 मौतों की संभावना
क्या है खबर?
अमेरिका में केंटकी राज्य के ट्रिग काउंटी में फोर्ट कैंपबेल के पास सेना के दो हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। राज्य गर्वनर एंडी बेशियर ने इसकी पुष्टि की।
हादसे में चालक दल के सदस्यों की स्थिति अज्ञात है। मौतों की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन संभावना है कि हादसे में 9 लोगों की जान गई है।
BBC के मुताबिक, फोर्ट कैंपबेल सैन्य अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, दो HH60 ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर एक नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
हादसा
अमेरिका की एकमात्र हवाई हमला डिवीजन से थे हेलिकॉप्टर
प्रवक्ता ने बताया कि फोर्ट कैंपबेल सैन्य अड्डा ट्रिग काउंटी से थोड़ी दूरी पर स्थित है। कमांड सेवा सदस्यों के परिवारों की देखभाल में जुटा है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर 101वें एयरबोर्न डिवीजन से हैं, जो अमेरिकी सेना में एकमात्र हवाई हमला डिवीजन है। डिवीजन से कई विमान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष क्षेत्रों में भेजे गए हैं।
स्थानीय स्तर पर बचाव कार्य जारी है। चालक दल के सदस्यों का पता लगाया जा रहा है।