अफगानिस्तान: काबुल में दागी गईं 14 रॉकेट, पांच लोगों की मौत
क्या है खबर?
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर शनिवार सुबह कम से कम 14 रॉकेट दागी गई और इस हमले में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन रॉकेटों से केंद्रीय काबुल के उस इलाके में हमला किया गया जहां कई दूतावास और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हैं।
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये हमला किसने किया। इस हमले से पहले दो बम धमाके भी हुए।
हमला
इन इलाकों में गिरे रॉकेट
अफगानी न्यूज चैनल 'टोलो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, ये रॉकेट काबुल के बेहद सुरक्षित वजीर अकबर खान और शहर-ए-नाव इलाकों के अलावा चाहर काला, ट्रैफिक गोलचक्कर, गुल-ए-सुर्ख गोलचक्कर और सदारत गोलचक्कर इलाके में गिरे।
इसके अलावा शहर के केंद्र में स्थित स्प्रिंजर रोड, नेशनल आर्काइव रोड, लाइसी मरयम बाजार और पंजसाद फैमिली इलाके को भी निशाना बनाया गया और यहां भी रॉकेट गिरे।
हमले के बाद इनमें से कई इलाकों से धुआं निकलते हुए देखा गया।
बम धमाके
रॉकेट हमलों से कुछ देर पहले ही हुए थे दो बम धमाके
इन रॉकेट हमलों से ठीक पहले शहर में दो बम विस्फोट भी हुए। ये धमाके चहल सुतून और अरजान कीमत इलाकों में हुए।
गृह मंत्रालय के अनुसार, इनमें से एक बम के निशाने पर पुलिस कार रही और इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि तीन अन्य घायल हुए।
सभी हमलों में घायल लोगों को शहर-ए-नाव स्थित आपातकालीन अस्पताल ले जाया गया है और यहां उनका इलाज चल रहा है।
तालिबान
तालिबान ने किया हमले में हाथ होने से इनकार
अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इनमें से किसी भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पहले तालिबान के हमले में शामिल होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन तालिबान ने ने बयान जारी करते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि अमेरिका के साथ हुए समझौते के तहत तालिबान ने अफगानिस्तान के शहरी इलाकों को निशाना न बनाने का वादा किया था। हालांकि प्रशासन उस पर हमलों का आरोप लगाता रहा है।
आतंकी हमले
हालिया महीनों में अफगानिस्तान में बढ़े हैं आतंकी हमले
बता दें कि ये हमला ऐसे समय पर हुआ है जब एक तरफ तालिबान और अमेरिका के बीच शांति वार्ता चल रही है, वहीं दूसरी ओर हालिया महीनों में देश में आतंकी घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार, पिछले छह महीने में तालिबान 53 आत्मघाती हमले और लगभग 1,250 बम धमाके कर चुका है, जिनमें 1,210 नागरिकों की मौत हुई है और 2,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
जानकारी
अमेरिका की चिंताएं बढ़ाने वाले हैं हमले
ये आतंकी हमले अमेरिका के लिए बड़ी चिंता का विषय हैं जो तालिबान के साथ शांति समझौते में मध्य 2021 तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों की वापसी का वादा कर चुका है। इसी हफ्ते उसने अपने 2,000 सैनिकों की वापसी का ऐलान किया है।