इस यूट्यूबर ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा आईफोन, अपने नाम किया नया विश्व रिकॉर्ड
आईफोन दुनिया का सबसे पसंद किया जाने वाला फोन है, जिसपर लोग लाखों खर्च कर देते हैं। सबसे नया आईफोन 15 प्रो मैक्स 5.77 इंच लंबा और 2.78 इंच चौड़ा है। हालांकि, क्या अपने कभी खुद से भी लंबा आईफोन देखा है? यह चौका देने वाला कारनामा एक यूट्यूबर ने कर दिखाया है। मिस्टरहूजदबॉस नाम से मशहूर इस यूट्यूबर ने 2 मीटर लंबा आईफोन बनाया है। उनकी इस रचना के जरिए उनका नाम गिनीज बुक में शामिल हो गया है।
अपनी संरचना से बनाया दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन प्रतिरूप का रिकॉर्ड
मिस्टरहूजदबॉस नाम का यूट्यूब चैनल चला रहे व्यक्ति का असल नाम अरुण मैनी है। उन्होंने 2 मीटर लंबा आईफोन बनाकर दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन प्रतिरूप का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। यह संरचना आईफोन 15 प्रो मैक्स का एक छोटा वर्जन है, जो पूरी तरह से काम करने योग्य है। इस फोन के प्रतिरूप को बनाने में मैथ्यू पर्क्स ने अरुण की मदद की थी। मैथ्यू भी एक यूट्यूबर हैं, जिनका चैनल DIY पर्क्स नाम से है।
इस आईफोन का कैमरा समेत सभी चीजें करती हैं अच्छी तरह काम
आपको जानकार हैरानी होगी की इंसान की लंबाई से भी बड़े इस 6 फीट के आईफोन का डिस्प्ले अच्छी तरह काम करता है। इस आईफोन की स्क्रीन को आप आसानी से स्क्रॉल कर सकते हैं और इससे ईमेल और मैसेज भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं, इस आईफोन का कैमरा, फ्लैश लाइट और चार्जिंग पोर्ट भी अच्छी तरह काम करते हैं। इस फोन में हर वो एप्लीकेशन चलाया जा सकता है, जो किसी साधारण आईफोन में चलता है।
एप्पल से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने की खुशी में बनाया सबसे बड़ा आईफोन
अरुण ने यूट्यूब पर वीडियो बनाने का अपना करियर साल 2011 में शुरू किया था। वह अपने चैनल पर तकनिकी वीडियो बनाते हैं और नए गैजेट को रिव्यु करते हैं। उनके यूट्यूब पर करीब 19.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और उन्होंने एप्पल कंपनी के यूट्यूब चैनल से अधिक सब्सक्राइबर्स होने की खुशी में यह आईफोन बनाया था। अरुण ने इस आईफोन को बनाने में 59 लाख रुपये खर्च किए हैं, जिसे बनाने का वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर साझा किया है।
अरुण ने रिकॉर्ड कायम करने के बाद जताई खुशी
अरुण ने इस रिकॉर्ड को कायम करने के बाद कहा, "बड़े होते हुए मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की किताबें पढ़ने के लिए घंटों तक लाइब्रेरी में बैठा रहता था। इसलिए यह पुरस्कार हासिल करना मुझे बिल्कुल अवास्तविक लगता है।" उन्होंने आगे कहा, "यह एक फुल सर्कल क्षण जैसा महसूस होता है। मुझे अपनी टीम और मैथ्यू दोनों पर बहुत गर्व है कि हमने मिलकर वह काम कर दिखाया, जो पहले कभी नहीं किया गया।''