इंग्लैंड: कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान आने लगीं अश्लील आवाजें, चेतावनी के बावजूद नहीं रुकीं
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण कोर्ट की सुनवाई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होना शुरू हुई थी, जो अभी तक चलन में है। इंग्लैंड के यॉर्कशायर में भी एक मामले पर ऑनलाइन सुनवाई हो रही थी, तभी अचानक से पॉर्न वीडियो की तेज अश्लील आवाजें सुनाई देने लगीं। इस बात से नाराज वरिष्ठ जज ने आवाज करने वाले शख्स को चेतावनी देने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी और ऑनलाइन सुनवाई पर प्रतिबंध लगा दिया।
क्या है पूरा मामला?
शेफील्ड क्राउन कोर्ट में वरिष्ठ जज जेरेमी रिचर्डसन क्यूटी एक मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें 13 प्रतिवादियों पर जेल में ड्रग्स और एक मोबाइल फोन की तस्करी करने का आरोप है। मामले में कुछ प्रतिवादी और एक जेल अधिकारी कोर्ट में उपस्थित थे, लेकिन अन्य लोग कॉमन वीडियो प्लेटफॉर्म (CVP) के जरिए कार्यवाही से जुड़े थे। इसी बीच सुनवाई के दौरान तेज-तेज से अश्लील आवाजें सुनाई देने लगीं, जिन्हें सुनकर जज समेत अन्य सभी लोग हैरान रह गए।
कई बार चेतावनी के बाद भी आवाजें बंद न होने पर जज ने बंद की सुनवाई
जज जेरेमी के कई बार चेतावनी देने के बाद भी जब यह अश्लील आवाजें आना बंद नहीं हुईं तो उन्होंने ऑनलाइन सुनवाई बंद करने का आदेश दे डाला। उन्होंने कहा, "अब भविष्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई नहीं की जाएगी। यह न केवल इस मामले पर लागू होता है, बल्कि अन्य मामलों पर भी लागू होता है जिन्हें मैं देख रहा हूं। वकीलों को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई में शामिल होना होगा।"
वकील की तरफ से आ रही थीं अश्लील आवाजें
घटना के वक्त कोर्ट में मौजूद एक वकील ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "कोर्ट में सुनवाई के बीच अश्लील आवाजें सुनाई दीं जो बहुत तेज और स्पष्ट थीं। जज ने आवाज बंद करने के लिए सभी प्रतिवादियों के वीडियो को म्यूट करवा दिया। म्यूट करने के बाद भी आवाजें आती रहीं, जिससे यह पता चला कि किसी वकील की तरफ से यह अश्लील आवाजें आ रही हैं।"
आरोपी वकील ने सिस्टम हैक हो जाने का किया दावा
यॉर्कशायर लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई के दौरान जिस वकील की तरफ से पॉर्न वीडियो की अश्लील आवाजें सुनाई दे रही थी, उसने दावा किया है कि उसके सिस्टम को हैक कर लिया गया था। वकील ने सफाई देते हुए कहा, "मैंने सुनवाई के दौरान जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं किया है। मेरा सिस्टम हैक कर लिया गया था और उसकी वजह से अश्लील आवाजें सुनाई दीं। हैकर्स के लिए ऐसा करना बहुत आसान होता है।"