जब अपराधियों को मिली कार्टून देखने की सजा, जानिये ऐसी अजीबोगरीब सजाओं के बारे में
क्या है खबर?
अपराध छोटा हो या बड़ा, उसके लिए अपराधी को सजा दी जाती है।
आपने जेल, उम्र कैद और फांसी के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या कभी ऐसे मामले सुने हैं जिनमें किसी अपराधी को जेल की सजा के साथ कार्टून देखने की सजा दी गई या कार में तेज म्यूजिक सुनने पर लगातार 20 घंटे म्यूजिक सुनने की सजा मिली हो।
अगर नहीं सुना तो आज हम आपको ऐसी ही अजीब सजाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
#1
एक साल जेल और डिज्नी बार्बी कार्टून देखने की सजा
अमेरिका के मिसाैरी में रहने वाले डेविड बेरी नामक व्यक्ति ने हजारों हिरणाें का शिकार किया था।
2018 में डेविड को एक साल तक जेल में रहने की सजा दी गई और महीने में कम से कम एक बार डिज्नी का बार्बी कार्टून देखने को कहा गया।
यह साफ नहीं हो पाया कि कार्टून देखकर डेविड की सोच बदली या नहीं। मगर अदालत ने अपराधियों को ऐसी सजा देकर सुधारने का प्रयास जरूर किया था।
#2
क्रिसमस के दिन मूर्ति की चाेरी, गधे के साथ मार्च की सजा
अजीबोगरीब सजा का दूसरा मामला अमेरिका के शिकागो का है।
यहां 2003 में दो लड़को ने क्रिसमस के दाैरान शाम के समय चर्च से ईसा मसीह की मूर्ति चुराई और फिर उसे नुकसान पहुंचाया था।
इस मामले में जुर्म साबित होने के बाद उन दोनों लड़कों को 45 दिन तक जेल की सजा दी गई।
इसके साथ-साथ उन्हें शहर में गधे के साथ कुछ देर तक मार्च करने का भी आदेश दिया गया ।
#3
एक साल तक शराब का टेस्ट और दस साल चर्च जाने की सजा
अमेरिका के शहर ओकलाहोमा में 17 साल के टाइलर ने 2011 में शराब पीकर अपने दोस्त का एक्सीडेंट कर दिया था। टाइलर उस समय स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।
कोर्ट ने टाइलर को सजा के ताैर पर कहा कि उसे अपनी हाई स्कूल और ग्रेजुएशन खत्म करने के अलावा साल भर के लिए ड्रग, शराब और निकोटिन टेस्ट करवाने होंगे।
साथ ही कोर्ट ने उसे 10 साल तक चर्च जाने का आदेश भी दिया था।
#4
माता-पिता की शिकायत करने पहुंचा कोर्ट, जज ने उसे ही सुना दी सजा
अजीबोगरीब सजा का ऐसा ही एक मामला स्पेन में सामने आया था। यहां 25 साल के एंडालूसिया को उसके माता-पिता ने पॉकेट मनी देना बंद कर दिया तो वह इसकी शिकायत लेकर अदालत पहुंच गया।
जिसके बाद अदालत में मामले की सुनवाई हुई और अदालत ने उल्टा उसी व्यक्ति को सजा सुना दी।
सजा में घोषणा की गई कि 30 दिन के भीतर उसे अपने माता-पिता का घर छोड़कर जाना पड़ेगा और अपने खर्चे की व्यवस्था खुद करनी होगी।
#5
20 घंटे म्यूजिक सुनने की सजा
अजीबोगरीब सजा का एक और मामला 2008 में एंड्रयू वेक्टर का है। एंड्रयू अपनी कार में तेज आवाज में रैप म्यूजिक सुन रहा था। इस कारण उसे 120 पाउंड यानी लगभग 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
यह मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद जज ने कहा कि जुर्माने की रकम घटाकर 30 पाउंड कर दी जाएगी, लेकिन वेक्टर को लगातार 20 घंटों तक बीथोवन, बाख, और शोपेन का शास्त्रीय संगीत सुनना पड़ेगा।