LOADING...
इस महिला को है कूड़ा जमा करने की लत, करोड़ों के मकान को बना डाला कूड़ादान
कचरा जमा करने की आदी है चीन की यह महिला

इस महिला को है कूड़ा जमा करने की लत, करोड़ों के मकान को बना डाला कूड़ादान

लेखन सयाली
Jun 07, 2025
05:57 pm

क्या है खबर?

अगर घर में थोड़ा-सा भी कबाड़ जमा हो जाता है तो हम उसे फौरन कबाड़ी वाले को बेच देते हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कूड़ा जमा करने की आदत होती है। ऐसे लोगों को साफ-सफाई में दिलचस्पी नहीं होती और वे हर प्रकार के कचरे को कीमती चीजों की तरह संजोकर रखते हैं। ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है, जहां एक महिला की कूड़ा जमा करने की लत ने सभी को परेशान कर दिया।

मामला

42 करोड़ का फ्लैट लगता है कूड़ादान

इस महिला की उम्र 60 साल है और लोग उन्हें चेंग नाम से पुकारते हैं। उन्होंने अपनी गंदी आदतों से सभी पड़ोसियों की नाक में दम कर रखा है। वह चीन के हुआंग्पू नामक पॉश इलाके में रहती हैं और उनका आलिशान फ्लैट 157 वर्ग मीटर तक फैला हुआ है। उनके फ्लैट की कीमत 42 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, जिसे उन्होंने कूड़ादान बना डाला है। वह पिछले कई सालों से अपने घर में कचरा जमा कर रही हैं।

फ्लैट

चेंग ने पड़ोसियों का जीना कर दिया है दूभर

चेंग का फ्लैट 16वीं मंजिल पर स्थित है और पूरी मंजिल गंदी बदबू से भरी रहती है। इस बात से परेशान हो कर चेंग के कई पड़ोसी अपना फ्लैट तक छोड़ने जाने पर मजबूर हो गए थे। चेंग दफ्ती के डिब्बों, बोतलों और प्लास्टिक की थैलियों से लेकर खाने के कचरे तक, हर तरह का कूड़ा एकत्र करती हैं। उन्होंने इटली से 23 लाख रुपये का सोफा मंगवाया था, जो अब कचरे का ढेर बन चुका है।

गंदगी

अधिकारीयों के समझाने पर भी नहीं बदली आदतें

चेंग के एक पड़ोसी ली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "उनके घर और उसके बाहर रोजाना मक्खियां, मच्छर, तिलचट्टे और सेंटीपीड देखने को मिल जाते हैं। यहां तक कि कॉरिडोर में मरे हुए चूहे भी पड़े मिलते हैं।" एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक बार चेंग को चेतावनी दी थी कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा है। हालांकि, उन्होंने सुनने से इनकार कर दिया और जगह को आग लगाने की धमकी देने लगीं।

परिवार

पति ने चेंग को बताया मानसिक रूप से बीमार

अधिकारीयों ने बार-बार शिकायत मिलने पर चेंग की बेटी से बात की थी। उन्होंने पहले अपनी मां को समझाने की बात कही थी, लेकिन बाद में इस मामले में पड़ने से इंकार कर दिया था। इतना ही नहीं, अधिकारीयों ने चेंग के पति से भी संपर्क किया। वे दोनों एक साथ नहीं रहते हैं और उनके पति चेंग को मानसिक रूप से बीमार बताते हैं। उन्होंने वादा किया है कि वह जून से ही अपनी बीवी का इलाज शुरू करवाएंगे।

चेंग

चेंग ने लगाया पड़ोसियों पर आरोप

चेंग का बाथरूम, बाथटब, बैडरूम और यहां तक की हॉल भी कूड़े से भरा हुआ है। हालांकि, वह इस बात से साफ इंकार करती हैं कि उन्होंने कचरा जमा किया है। उन्होंने कहा, "मैं केवल सफाई कर रही हूं। ये सभी लोग मुझे पागलखाने भेजना चाहते हैं। आप खुद देखिए ये लोग कितने बुरे हैं।" सोसाइटी के लोगों ने कई बार उनके घर को साफ करने की कोशिश भी की थी, लेकिन चेंग ने हर बार उन्हें भगा दिया।