मध्य प्रदेश: महिला ने दिया दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे को जन्म, जानें
इस दुनिया कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। सामान्य तौर पर बच्चों का जन्म एक सिर और दो हाथों के साथ होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे बच्चे भी जन्म लेते हैं जिनके एक से ज़्यादा सिर, हाथ या पैर होते हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, वहाँ एक महिला ने दो सिर और तीन हाथ वाले एक बच्चे को जन्म दिया है। आइए जानें।
लोग बच्चे को बता रहे हैं ईश्वर का चमत्कार
ख़बरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले के गंजबासौदा क्षेत्र के एक गाँव में रविवार को बबिता अहिरवार नाम की महिला ने दो सिर और तीन हाथों वाले लड़के को जन्म दिया। विदिशा ज़िला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि नवजात शिशु का दिल एक ही है, लेकिन सिर दो हैं और तीन हाथ हैं। इनमे से एक हाथ में दो हथेलियाँ हैं यानी कुल चार हथेलियाँ हैं। कई लोग इस बच्चे को ईश्वर का चमत्कार बता रहे हैं।
डॉक्टरों ने बच्चे को रेफ़र किया भोपाल
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनकर का दावा है कि इस तरह के मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। वहीं, महिला के पति ने बताया कि दो बार पहले बीना में सोनोग्राफ़ी कराई थी। उसमें जुड़वा बच्चे बताए गए थे। जानकारी के अनुसार, बच्चे ने सुबह 07:34 बजे जन्म लिया था। मामला काफ़ी क्रिटिकल होने की वजह से डॉक्टरों की पैनल ने सावधानीपूर्वक ऑपरेशन किया और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफ़र कर दिया।
ICU में रखा गया है बच्चा
जानकारी के अनुसार, गंजबासौदा क्षेत्र की रहने वाली 21 वर्षीय बबिता के बच्चे को इस समय अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रखा गया है। बता दें कि बबिता की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और यह उनकी पहली संतान है।
बलरामपुर में महिला ने दिया था दो सिर वाले बच्चे को जन्म
इससे पहले उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे को देखने के बाद डॉक्टरों के भी होश उड़ गए थे। जैसे ही ये खबर लोगों को मिली, बच्चे को देखने के लिए सैकड़ों लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो सिर वाला नवजात बच्चा केवल डेढ़ घंटे तक जिंदा रहा था।