LOADING...
मध्य प्रदेश: तहसीलदार के घूस मांगने पर भैंस लेकर दफ्तर पहुंची महिला, जानें क्या है मामला

मध्य प्रदेश: तहसीलदार के घूस मांगने पर भैंस लेकर दफ्तर पहुंची महिला, जानें क्या है मामला

लेखन अंजली
Jan 09, 2020
08:38 pm

क्या है खबर?

यह धारणा है कि कई सरकारी अधिकारी बिना घूस लिए काम ही नहीं करते हैं। ऐसा लगता है जैसे बिना घूस लिए उनका शरीर काम करने के लिए तैयार ही नहीं होता। इस वजह से कई बार आपने लोगों को घूस में पैसे देते हुए देखा भी होगा, लेकिन आपने किसी को घूस में भैंस देते हुए देखा है? शायद नहीं। यह मामला मध्‍य प्रदेश का है, जहां तहसीलदार के दफ्तर में एक महिला अचानक भैंस लेकर पहुंच गई।

मामला

क्या है मामला?

यह मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है, जहां एक महिला तहसीलदार को घूस के तौर पर भैंस देने पहुंच गई। दरअसल, रामकली पटेल नामक महिला ने आरोप लगाया कि नाम बदलने के बदले में अधिकारियों ने उनसे घूस मांगी थी। उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए वह सिहावल तहसीलदार दफ्तर में तहसीलदार को घूस में भैंस देने पहुंच गई। बता दें कि महिला जब भैंस लेकर दफ्तर पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया था।

वजह

तहसीलदार के घूस मांगने पर भैंस देने दफ्तर पहुंची थी महिला

सिहावल के नौढ़िया गांव निवासी रामकली पटेल ने चार महीने पहले अपनी जमीन का नामांतरण-बंटवारा कराने के लिए उपखंड अधिकारी सिहावल के तहसीलदार दफ्तर में अपील दायर की थी। मगर, उस प्रकरण पर लंबे समय से सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि एक बाबू ने कहा कि उन्हें काम करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ेगी। फिलहाल, अधिकारियों ने महिला के तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है और महिला को भैंस लौटा दी है।

Advertisement

बयान

महिला घूस में दे चुकी है 10 हजार रुपये

मीडिया से बात करते हुए रामकली ने दावा किया वह अधिकारियों को 10,000 रुपये की घूस दे चुकी है। उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति में नाम बदलने के लिए आवेदन दिया था, जिसके चलते उनसे घुस मांगी गई थी। इसके बाद भी उसका काम नहीं हुआ और दोबार उससे घूस मांगी गई। इस बार चूंकि उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए वो भैंस लेकर तहसीलदार के पास पहुंच गई। फिलहाल SDM कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।

Advertisement

बयान

किसी और ने मांगी थी रामकली से घूस

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तहसीलदार ने बताया, "किसी और ने रामकली से घूस मांगी थी, जिनका मामला SDM कोर्ट में है। उनका काम 14 नवंबर को ही शुरू हो चुका है। मैंने उनको ऑर्डर की एक कॉपी भी दे दी है।" इसी बीच एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला एक साजिश का हिस्‍सा है। यकीनन कुछ लोगों ने उन्‍हें भड़काया है। इसी वजह से SDM कोर्ट में अफरातफरी मच गई।

Advertisement