विभिन्न कंपनियों का वेतन जानने के लिए जीवनसाथी वेबसाइट का इस्तेमाल करती है यह महिला
मैट्रिमोनियल वेबसाइट न सिर्फ जीवन साथी खोजने में मदद करती हैं, बल्कि नौकरी खोजने में भी आपकी मदद कर सकती हैं। गूगल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अश्विन बंसल के अनुसार, उनकी एक दोस्त नौकरी का आवेदन भेजने से पहले विभिन्न कंपनियों में अपनी भूमिका की वेतन सीमा का पता लगाने के लिए जीवनसाथी डॉट कॉम नामक मैट्रिमोनियल वेबसाइट का उपयोग करती है। यह अपने आप में एक चौंकाने वाली बात है। ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बंसल की पोस्ट हुई वायरल
बंसल ने लिखा, 'मेरी एक दोस्त ने मुझे बताया कि वह #jeevansathi.com का इस्तेमाल लोगों की प्रोफाइल के जरिए विभिन्न कंपनियों का वेतन को देखने और फिर वहां आवेदन करने के लिए कर रही है।' यह पोस्ट लिंक्डइन पर वायरल हो गई है और इसे 33,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। महिला के आउट-ऑफ-द-बॉक्स विचार से काफी नेटिजन्स प्रभावित हुए हैं और इस मामले को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पोस्ट को मिल रही हैं मजेदार प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने बंसल की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिहा, 'वास्तव में.. ऐसा भी होता है..इनोवेशन कहीं भी और हर जगह।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इनोवेटिव थिंकिंग। ऊंची कमाई वाली नौकरी।' एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'मैं उसे जरूर काम पर रखूंगा।' वहीं एक और शख्स ने टिप्पणी की, 'उनका यह प्रयास यह आपदा को अवसर में बदलने की तरह है।'
पोस्ट को देखकर काफी खुश हुए लोग
एक महिला ने लिखा, 'मुझे जीवनसाथी पर पति नहीं मिल रहा है और लोग इसे कई कारणों से इस्तेमाल कर रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधानों की आवश्यकता है।' इस पोस्ट का रिप्लाई देते हुए अन्य यूजर ने लिखा, 'हां और आश्चर्यजनक रूप से मैंने यह भी देखा कि सभी पुरुषों को समान प्रोफाइल वाली महिलाओं की तुलना में अधिक भुगतान किया जा रहा है और साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी।'
महिला कैसे करती है वेबसाइट का इस्तेमाल?
जांच में सामने आया कि महिला वेबसाइट पर बनी लोगों की प्रोफाइल को खोलकर उसमें मौजूद उनके रोजगार और वेतन की जानकारी के आधार पर कंपनी और और वेतन का पता करती है। इसके बाद वह नई नौकरी के लिए आवेदन करती है।