Page Loader
महिला ने अपने घर से मकड़ी भगाने के लिए पुलिस से मांगी मदद
मकड़ी को भगाने के लिए महिला ने पुलिस को किया फोन

महिला ने अपने घर से मकड़ी भगाने के लिए पुलिस से मांगी मदद

लेखन अंजली
Jul 06, 2022
08:16 pm

क्या है खबर?

घर में छोटे-मोटे कीड़े-मकौड़े दिखना एक सामान्य बात है और इन्हें दूर भगाने के लिए लोग घरेलू नुस्खे या पेस्ट कंट्रोल का सहारा लेते हैं, लेकिन इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर शहर से एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां की एक महिला ने अपने घर से मकड़ी को दूर भगाने के लिए पुलिस को फोन कर दिया और उनसे मदद मांगी। आइए पूरा मामला जानते हैं।

कॉल रिकॉर्डिंग

पुलिस ने महिला की कॉल रिकॉर्डिंग ट्विटर पर की पोस्ट

वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने इसी मामले की एक कॉल रिकॉर्डिंग अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। इसमें एक महिला को कहते हुए सुना जा सकता है, "हाय, तुम शायद मुझे पागल बोलोगे, लेकिन मैंने सचमुच सभी को फोन करने की कोशिश की है और तुम मेरी आखिरी उम्मीद हो। मुझे इस मकड़ी को मेरे घर से बाहर निकालने के लिए किसी की जरूरत है। प्लीज आप मेरी मदद करें।"

जवाब

हमारी इमरजेंसी लाइन पर ऐसे कॉल न करें- पुलिस

महिला की बात सुनने के बाद पुलिस ने जवाब देते हुए कहा, "दुर्भाग्य से पुलिस आपके घर से मकड़ी नहीं निकाल सकती।" पुलिस ने इस कॉल रिकॉर्डिंग के साथ पोस्ट भी लिखा कि अगर आपके घर में मकड़ी है तो कृप्या 999 पर कॉल न करें। यह सिर्फ एक उदाहरण है, जो हमारी 999 इमरजेंसी लाइन पर आया है और ऐसे हम रोजाना 120 कॉल प्राप्त करते हैं, जो लाइफ या डेथ की इमरजेंसी से जुड़े नहीं होते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पुलिस का ट्विटर पोस्ट

प्रतिक्रियाएं

महिला की कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर यूजर्स को आया गुस्सा

पुलिस का यह कॉल रिकॉर्डिंग वाला पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उस महिला की निंदा कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पुलिस का समय बर्बाद करने के लिए महिला को जेल भेज देना चाहिए।' वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट करके कहा, 'पुलिस को जवाब देना चाहिए था और उसका पता लेना चाहिए था, फिर उस पर जुर्माना लगना था।'

अन्य मामला

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

यह पहली बार नहीं है, जब किसी महिला ने अपने घर से मकड़ी भगाने के लिए पुलिस को कॉल किया। इससे पहले स्कॉटलैंड में लिविंगस्टन के एक अपार्टमेंट में रहने वाली महिला ने अपने कमरे में मकड़ी देखने के बाद काफी शोर किया और अपने बेड के नीचे काफी देर तक चुपचाप छिप गई, फिर अनहोनी की आशंका होने पर पड़ोसी को पुलिस तक बुलानी पड़ी। हालांकि, जब पूरा मामला सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई।