बाजार में आई 'वाइन आइसक्रीम', देखिए अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वायरल वीडियो
क्या है खबर?
अभी तक आपने कई तरह के फ्लेवर वाली आइसक्रीम खाई होंगी, लेकिन अगर हम आपको वाइन की आइसक्रीम के बारे में बताए तो क्या आप इसे खाना पसंद करेंगे?
दरअसल, सोशल मीडिया पर वाइन और आइसक्रीम को मिलाकर एक नया अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन 'वाइन आइसक्रीम' का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तो हैरान ही रह गए हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
रेसिपी
एक्स पर साझा किया गया अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो
एक यूजर ने वाइन आइसक्रीम का वीडियो एक्स पर साझा किया है।
इसमें विक्रेता एक ठंडी सतह पर वाइन डालता है। इसके बाद वह चॉकलेट सिरप, काजू, स्प्रिंकल्स और चेरी डालकर उसके ऊपर दूध जैसा दिखने वाला पदार्थ डालकर उन्हें अच्छे से मिला देता है।
आखिर में विक्रेता मिश्रण को सतह पर फैलाकर उस पर सिरप और स्प्रिंकल्स डालता है, फिर आइसक्रीम रोल बनाकर प्लेट में रखकर ऊपर से सिरप, स्प्रिंकल्स, चेरी और वाइन डालकर ग्राहक को दे देता है।
ट्विटर पोस्ट
वाइन आइसक्रीम बनाते हुए विक्रेता का वीडियो
Wine icecream bas yahi dekhna baki tha 🤮🤮 pic.twitter.com/QDYgZiaKTw
— विजय (@bijjuu11) September 23, 2023
वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो
एक्स पर इस वीडियो को 23 सितंबर को साझा किया गया था और इतनी जल्दी इस वीडियो को लगभग 6,000 बार देखा जा चुका है।
हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है।
इस वायरल वीडियो ने खासतौर पर आइसक्रीम प्रेमियों को चौंका दिया है, लेकिन शराब पीने वाले लोगों को इस अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो पसंद आ रहा है।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखकर कई यूजर्स इस अजीब कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई ये तो ट्राई करने वाली चीज है।'
एक लोग ने हंसते हुए लिखा, 'आइसक्रीम है ये, इन लोगों ने तो चाट ही बना दिया इसका।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह फूड कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट है।'
वहीं कुछ यूजर्स ने बताया कि यह वाइन नहीं, बल्कि व्हिस्की है।
अन्य फूड कॉम्बिनेशन
आइसक्रीम पेपर डोसा का वीडियो हो चुका है वायरल
इससे पहले इंटरनेट पर आइसक्रीम और डोसा को मिलाकर 'आइसक्रीम पेपर डोसा' का वीडियो वायरल हुआ था।
उसमें एक विक्रेता डोसा पर चॉकलेट सिरप डालकर उसे कोन के आकार में रोल कर देता है। इसके बाद वह उसमें एक स्कूप आइसक्रीम, चॉकलेट सिरप और कुछ चॉकलेट के टुकड़े डालकर ग्राहक को दे देता है।
इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने तो सोशल मीडिया पर डोसा के प्रति न्याय मांगना शुरू कर दिया था।