उत्तर प्रदेश: करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड के साथ शॉपिंग कर रहा था पति, पत्नी ने पकड़ा
करवा चौथ के दिन पत्नियां अपने पति के लिए व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। लेकिन अगर कोई पत्नी इस दिन अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ देख ले तो उसे कैसा लगेगा। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पति अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने बाजार लाया था। उसी बाजार में उसकी पत्नी भी पहुंच गई और उसने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हाथापाई हुई।
क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद में करवा चौथ पर एक शख्स अपनी पत्नी से चोरी-छिपे गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने के लिए तुराबनगर बाजार लेकर गया था। अचानक उसी बाजार में उसकी पत्नी भी अपनी मां और बहन के साथ शॉपिंग के लिए पहुंच गई। जैसे ही पत्नी ने बाजार में पति को दूसरी महिला के साथ देखा तो उसने बीच बाजार में ही पति को एक के बाद एक थप्पड़ लगाना शुरू कर दिया। उसने बीच-बचाव करने आई गर्लफ्रेंड को भी जमकर पीटा।
पत्नी ने दर्ज कराई पति के खिलाफ शिकायत
हाथापाई से मन नहीं भरा तो पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर लड़ाई और झगड़े होते रहते थे। इसी से परेशान होकर महिला अपने पति का घर छोड़कर अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी। करवा चौथ के दिन वह अपनी मां के साथ खरीदारी करने गई थी, जहां उसने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ देख लिया।
देखिए पति को मारते हुई पत्नी का वीडियो
महिला के बर्ताव पर खूब हंस रहे यूजर्स
मारपीट की वजह से बाजार में भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी ने पूरे मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो वायरल हो गया। वीडियो को देखकर यूजर्स खूब हंस रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पति पर कार्रवाई क्यों हो रही है? मारपीट तो पत्नी ने की।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शॉपिंग करवाना कोई बुरी बात नहीं है। भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा।'
न्यूजबाइट्स प्लस
कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) के मुताबिक, इस साल करवा चौथ पर सोने और चांदी की खरीदारी 36 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल सोना 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, इसके बावजूद करवा चौथ के मौके पर पूरे देश में 3,000 करोड़ रुपये का सोना बिका। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण बाजार में मंदी थी और लगभग 2,200 करोड़ रुपये का सोना ही बिका था।