
विशाल कद्दू को गले लगाकर क्यों सो रहे हैं बच्चे और पालतू जानवर? जानिए खास वजह
क्या है खबर?
एशिया के लोग इन दिनों गर्मी से परेशान हैं और ठंडक पाने के लिए AC-कूलर में बैठे रहना पसंद करते हैं। हालांकि, चीन के लोगों ने शरीर को ठंडा रखने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है। दरअसल, यहां बच्चे और पालतू जानवर बड़े आकार वाले सफेद कद्दुओं को गले लगाकर सोते हैं। अब यह अजीबो-गरीब ट्रेंड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इस चलन के पीछे की खास वजह जानते हैं।
ट्रेंड
क्यों शुरू हुआ यह विचित्र ट्रेंड?
यह नया ट्रेंड चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए शुरू किया गया था और लोगों के मुताबिक यह वाकई कारगर भी है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग 'सफेद कद्दू के साथ सोना एयर कंडीशनर का उपयोग करने से अधिक ठंडक देता है' का हैशटैग चला रहे हैं। अब तक इस टॉपिक पर 44 लाख लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और अपने बच्चों व पालतू जानवरों की कद्दू के साथ तस्वीरें भी साझा कर चुके हैं।
शुरुआत
लोंगमा नाम की महिला ने शुरू किया ट्रेंड
लोगों द्वारा पोस्ट की जा रही तस्वीरों में आपको छोटे बच्चों जितने बड़े सफेद कद्दू दिखाई देंगे। वे उन्हें कसकर गले लगा लेते हैं और आराम से सो जाते हैं। उत्तरी चीन के तियानजिन नगर पालिका की निवासी लोंगमा का दावा है कि उन्होंने ही इस ट्रेंड को शुरू किया था। उन्होंने अपने बच्चे के लिए 14 किलो का सफेद कद्दू खरीदा था, जिसे गले लगाकर सोने पर उनका बच्चा गर्मी महसूस नहीं करता था।
नुस्खा
AC का अच्छा विकल्प है सफेद कद्दू
लोंगमा ने बताया कि सर्दी-जुखाम से बचने के लिए वह कमरे में एयर कंडीशनिंग का उपयोग नहीं करती थीं। उन्होंने सफेद कद्दू को गले लगाने के प्राचीन नुस्खे को अपनाना बेहतर समझा। वह रोजाना कद्दू को हल्के से थपथपाकर जांचती थीं। उन्होंने बताया कि उनके सफेद कद्दू 26 दिनों के बाद भी ठंडक प्रदान करते हैं। लोगों की सलाह है कि कद्दू खरीदने के बाद उसपर लगी मोम को साफ न करें, ताकि वह ज्यादा दिनों तक ताजा रहे।
फायदे
क्या यह नुस्खा वाकई है कारगर?
ऐसा कहा जाता है कि सफेद कद्दू को गले लगाकर सोना गर्मियों में ठंडक पाने का एक प्राचीन चीनी नुस्खा है। इस सब्जी में 95 प्रतिशत से ज्यादा पानी होता है, जो त्वचा के संपर्क से गर्मी को अवशोषित करने में मदद करता है। पारंपरिक चीनी चिकित्सा (TCM) में भी शरीर से गर्मी को दूर करने के लिए इस सब्जी के छिलके को खाने की सलाह दी जाती है। यह तरीका गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए अच्छा है।
सलाह
डॉक्टर देते हैं ये सावधानियां बरतने की सलाह
डॉक्टर सलाह देते हैं कि कमजोर पेट वाले लोगों को लंबे समय तक सफेद कद्दू को पकड़कर नहीं लेटना चाहिए। ऐसा करने से पेट दब सकता है, जिससे दर्द या दस्त जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। जिन लोगों को परेशानी होती है वे सफेद कद्दू को तौलिए में लपेटकर या थोड़ी दूरी पर रखकर सो सकते हैं। कई लोग कहते हैं कि इस ट्रेंड को तरबूज के साथ भी आजमाया जा सकता है।