स्विट्जरलैंड: दुर्लभ नीले हीरे की अंगूठी की नीलामी, करोड़ो रुपये में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
हीरे दुनिया में सबसे कीमती चीजों में से एक होते हैं। ये कई आकार और रंग के होते हैं।
आपने कोहिनूर हीरे के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन आज हम आपको एक बेशकीमती हीरे के बारे में बताएंगे, जो एक अंगूठी में जड़ा है।
अंगूठी में लगे हीरे का नाम 'ब्लू रॉयल' है, जो अब तक खोजे गए सबसे दुर्लभ हीरो में से एक है।
इसे स्विट्जरलैंड में दुर्लभ रत्नों की क्रिस्टी की बिक्री में नीलाम किया जाएगा।
हीरा
7 नवंबर को होगी हीरे की नीलामी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लू रॉयल हीरे से जड़ी इस अंगूठी की नीलामी स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित क्रिस्टी नीलामी घर में 7 नवंबर को होगी। इसकी नीलामी 416 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
इस दुर्लभ हीरे का रंग नीला और आकार बेहद खास है।
इसके बारे में आयोजकों ने बताया है कि 17.6 कैरेट का यह हीरा बेहद खूबसूरत है, इसलिए इसे खरीदने में कई लोगों की दिलचस्पी है।
बयान
आयोजकों ने दुर्लभ हीरे के बारे में क्या कहा?
क्रिस्टी के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख राहुल कदाकिया ने कहा, "ब्लू रॉयल हीरे का आकार काफी अलग है, जो इसे दुर्लभ बनाता है। मुझे उम्मीद है कि यह ओपेनहाइमर हीरे की कीमत से ज्यादा में बिकेगा। हमने इस हीरे को एशिया से लेकर अमेरिका और यूरोप तक के ग्राहकों को दिखाया है और उन्होंने इसमें अच्छी दिलचस्पी दिखाई है।"
बता दें कि क्रिस्टी नें 2016 में 14.6 कैरेट का ओपेनहाइमर हीरा 474 करोड़ रुपये से अधिक में बेचा था।
अन्य नीलामी
नीलामी में इन खास चीजों को भी किया जाएगा पेश
जानकारी के मुताबिक, यह नीलामी 3-16 नवंबर तक ऑनलाइन चलेगी।
इसमें ब्लू रॉयल के अलावा मोतियों का एक हार भी पेश किया जाएगा। यह हार 1953 की फिल्म 'रोमन हॉलिडे' में फैशन आइकन ऑड्रे हेपबर्न ने पहना था। इसकी शुरुआती कीमत 16.65 लाख से 24.97 लाख रुपये तक रखी गई है।
इसके अलावा कलाई में पहनने वाली एक रोलेक्स घड़ी को भी पेश किया जाएगा, जिसे 1979 में आई फिल्म 'एपोकैलिप्स नाउ' में मार्लन ब्रैंडो ने पहना था।
घड़ी
यह चीज बनाती है घड़ी को खास
एक और चीज है, जो रोलेक्स घड़ी को खास बनाती है। मार्लन ने इस रोलेक्स घड़ी के पीछे अपना हस्ताक्षर भी किया था, ताकि फिल्म की शूटिंग के दौरान गलती से यह घड़ी दूसरी घड़ी में न बदल जाए।
2 साल पहले यह घड़ी एक नीलामी में 18.31 करोड़ रुपये में बेची गई थी और अब इसकी नीलामी 9.19 करोड़ से लेकर 18.39 करोड़ रुपये तक हो सकती है।